शादी समारोह से फोटो खींचकर लौट रहे कैमरा मैन को अपराधियों ने मारी गोली,अस्पताल में चल रहा है इलाज
बिहार। हथियारबंद अपराधियों ने रविवार की रात एक कैमरामैन को गोली मार दी। घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के हाजीपुर और दुबे छपरा गांव के बीच फदका पुल के समीप हुआ। युवक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। युवक को गोली गर्दन में दाहिने साइड लगी है जो अंदर फंसी हुई है।
जख्मी युवक बड़हरा थाना क्षेत्र के पैदा गांव निवासी गुप्तेश्वर केसरी का 30 वर्षीय पुत्र कन्हैया केशरी है। वह पेशे से कैमरामैन है, शादी समारोह में वीडियो बनाने के लिए भी जाता है। जख्मी कन्हैया केसरी ने बताया कि वह रविवार की शाम बड़हरा थाना क्षेत्र के सिन्हा ओपी अंतर्गत हाजीपुर गांव में अपने एक अन्य साथी के साथ हल्दी समारोह में वीडियोग्राफी करने गया था। जब दोनों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे तो हाजीपुर एवं पैगा गांव के बीच फदका पुल के समीप दो हथियारबंद अपराधी आए और कैमरा को हथियार के बल पर छीनने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी।
जख्मी कन्हैया केसरी ने बताया कि गोली मारने के बाद दोनों कैमरा लेकर वहां से भाग निकले।गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है। यहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।