परीक्षा से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छात्रों से करेंगे संवाद
रायपुर। केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में कल सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम “परीक्षा पे चर्चा 2022″का वर्चुअल मोड में प्रदर्शन किया जाएगा । परीक्षा पे चर्चा का यह पांचवा संस्करण है । केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने इसे एक जन आंदोलन की संज्ञा दी है । उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश एवं विदेश के छात्रों,अभिभावकों एवं शिक्षकों से अपनी अनूठी शैली में जनसंवाद करेंगे । प्रधानमंत्री छात्रों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने की टिप्स देंगे । साथ ही छात्रों द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का भी जवाब देंगे । उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देश के विभिन्न चैनलों द्वारा किया जाएगा ।11 बजे प्रसारित होने वाले परीक्षा पे चर्चा 2022 का प्रदर्शन विद्यालय में सभी छात्रों एवं अभिभावकों के लिए किया जाएगा। विद्यालय के 5 छात्र मास्टर जयंत खांडे, प्रसून पारधी, श्रेया साहू,काव्या बिसेन तथा स्नेहा भौमिक महामहिम राज्यपाल के राजभवन से सीधा प्रसारण देखेंगे। उपरोक्त जानकारी विद्यालय की प्राचार्य एवं जिला समन्वयक प्रभा मिंज ने दी।