दीपावली त्यौहार की खरीददारी करने गई महिला का पर्स पार,दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर के गोलबाजार में सामान खरीदने गई महिला एक महिला का पर्स पार हो गया। महिला का आरोप है की सामान खरीदने के दौरान दो महिलाओं ने उसके हैंड बैग में रखा पर्स पार कर दिया। पर्स में 4 हजार रूपए और सोने का मंगलसूत्र राखी थी।
मिली जानकारी के अनुसार माना कैंप नई जमीन कालोनी रायपुर निवासी श्रीमति गीता कोसले 36 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 24/10/22 को अपनी बेटी कीर्ती कोसले के साथ दीपावली त्यौहार की खरीददारी करने के लिये गोलबाजार रायपुर आई थी साथ ही उसे अपने पुराने मंगलसूत्र को नया गुथवाना भी था जिसे वह अपने भूरे रंग के हैंड पर्स में रखी थी,बाजार में काफी भीड थी गोलबाजार चिकनी मंदिर के पास सामान की खरीददारी करते समय दिन में करीबन 11:45 बजे दो महिलायें जिनकी कद काठी उचाई करीबन 5 फीट, रंग सांवला,जिसमे से एक महिला पीले रंग की छीटदार साडी व दूसरी महिला गुलाबी रंग की छीटदार साडी पहनी है जो मेरा हैंड पर्स जिसके अंदर करीबन 3 ग्राम वजनी सोने का मंगलसूत्र जिसमें सोने का 2 नग डोरला और 6 नग सोने का मोती लगा है बाजारू काले और पीले मोती से गुथा है ,कीमती करीबन 15000 रूपये पंद्रह हजार रूपये,एवं नगदी 4000 रूपये जिसमें 500-500 रूपये के आठ नोट है एवं आधार कार्ड तथा ड्रायविग लाईसेंस की फोटो कापी रखा है,जुमला कीमती 19000 रूपये को चोरी कर ले गयी हैं । उक्त महिलाओ की बाजार में खोजबीन पतासाजी की जो कोई पता नही चला।