The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

दीपका पुलिस की त्वरित कार्यवाही, युवती को अगवा कर दो दिन तक किया दुष्कर्म, 3 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

कोरबा । दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक आदिवासी युवती को 3 सिरफिरे युवकों ने 2 दिन तक बांध कर रखा और दुष्कर्म किया। इस दौरान युवती भूखी-प्यासी थी। घटना के 2 दिन बाद उसे तलाश रहे ग्रामीणों को वह गांव के ही एक घर के मवेशियों को बांधने वाले जगह (खटाल )में मिली। जब परिजन उसे घर लेकर गए।तब युवती ने अपने साथ हुई दरिंदगी की दास्तान परिवार वालों को सुनाई।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 14 सितंबर को सूचक निवासी थाना दीपका क्षेत्रातंर्गत का उपस्थित आकर गुम इंसान क्रमांक 27/2021 दर्ज कराया कि इसकी लड़की 13सितंबर को शाम करीब 04:30 बजे पानी भरने मोहल्ला के नल में गयी थी जो
वापस नही आयी जिसे परीजन तथा ग्राम वासी आसपास काफी तलाश किये पर उसका कही पता नहीं चला जिसकी सूचना दिनांक 14सितंबर को परीजन तथा ग्रामवासी आकर थाने में आकर दिये मामला संदिग्ध होने से दीपका पुलिस टीम द्वारा भी मौके का निरीक्षण कर आसपास लड़की का तलाश किये पर वह नही मिली मामला महिला संबंधी तथा गंभीर प्रकृति का होने से मामले की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल को दी गई जिनके द्वारा तत्काल नव पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में सीएसपी दरी सुश्री लितेश सिंह के हमराह दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह के साथ एक टीम का गठन किया गया टीम लगातार गांव में दबिश देकर गुम इंसान का पता तलाश करते रहे तथा गांव के ही पुराने बदमाशों से पूछताछ करना चालू किये तभी 15 सितंबर को करीब 04:30 बजे गुम बालिका गांव के आरोपी विजय कुमार के कोठा में ही मिली जिसे पूछताछ करने पर उसने बताया कि गांव के ही आरोपी हीरालाल यादव उम्र 26 साल ,विजय कंवर उम्र ३० साल ( अधीक्षक बालक छात्रावास ) रामलाल मकराम उर्फ बल्ला उम्र 30 साल सभी निवासी थाना दीपका क्षेत्रातंर्गत बालिका को दिनांक 13सितंबर को शाम नल के पास से उठाकर ले गये और बालिका के हाथ पैर बांधकर मुंह में कपडा डालकर लगातार बलात्कार करते रहें पुलिस बढते दबाव के कारण दिनांक 15सितंबर को आरोपीगण पीड़िता को छोड़ दिये मामले के तीनो आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया है तथा अप0क0 279/21 धारा 376(2)(घ),342,34भादवि के तहत एफआईआर दर्ज कर तीनो आरोपियों को रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
इस प्रकार महिला रेप जैसे संगीन मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये चंद घण्टों में ही आरोपियों को गिरफतार कर जेल दाखिल किया गया। मामले की पीडिता 28 वर्ष की है तथा शारिरिक रूप से काफी कमजोर भी है आरोपीगण पीडिता को इस बीच खाने पीने के लिये भी कोई चीज नही दिये पीडिता को थाना लाकर सर्वप्रथम भोजन कराया गया तथा उसके बाद ही महिला विवेचक से कथन करवाकर अग्रिम कार्यवाही की गई।
“बी एन यादव की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *