राजेन्द्र शर्मा एवं विजय मोटवानी ने शांतिघाट मे श्राद्ध पक्ष पर मुहैय्या कराई मालवाहक रिक्शा
धमतरी। मृत्यु शाश्वत सत्य है अपने जीवन काल में यदि व्यक्ति इस बात का आत्मबोध यदि कर लेता है उसे जीवन में सर्वत्र शांति तथा शकुन की प्राप्ति होती है और यही भावना को व्यक्त करते हुए पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा और भाजयुमो जिलाध्यक्ष एवं आमापारा वार्ड के संवेदनशील युवा पार्षद विजय मोटवानी वार्ड ,पार्षद अज्जू देशलहरें ने सेवा ही समर्पण अभियान के तहत अंतिम संस्कार हेतु पहुंचने वाले शांति घाट मे लोगों की कठिनाई व परेशानी को समझते हुए दाह संस्कार के लिए लकड़ियां जब ढुलाई करने के लिए जब लोग हाथो मे ले जाते हुवे बरिश व गर्मी में परेशानियां महसूस करते थे उन्हें राहत प्रदान करने के लिए पितृपक्ष के प्रथम दिवस मालवाहक रिक्शा उपलब्ध कराया गया,जिससे अब लोगों को काफी राहत महसूस होने लगी है। दुख के समय में छोटा सा कार्य भी पहाड़ जैसा लगता है और ऐसी परिस्थितियों में लकड़ी को शवदाह शेड तक पहुंचाने तथा दूरी अधिक होने एवं किसी प्रकार का कोई साधन उपलब्ध ना होना ही अपने आप में एक बड़ी समस्या थी।उक्त सवेदनशील कार्य के लिए अनेक समाजजन तथा सेवाभावी लोगों ने साधुवाद ज्ञापित किया है। उक्त रिक्शा के देखरेख की जिम्मेदारी लेने वाले शांति घाट क्षेत्र के पार्षद अज्जू देशलहरे ने बताया कि अंतिम संस्कार करने वालों को शीघ्र प्रदान करने के दृष्टिकोण से उक्त कार्य हम सब ने किए हैं आगामी समय में सेवा के क्षेत्र में जनहित के दृष्टिकोण से आगे और भी कार्य संपादित करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया है कि उक्त रिक्शा की देखरेख तथा नियंत्रण वे स्वयं करते रहेंगे।
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”