आरसेटी देगा सीसीटीवी कैमरा एवं इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण
धमतरी। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरा एवं इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्थान के निदेशक ने बताया कि वर्तमान दौर में सीसीटीवी के बढ़ते उपयोग और महत्व को देखते हुए पाठ्यक्रम में आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके सिस्टम कॉन्फिगरेशन, वॉल माउण्ट, छत माउंट, कैमरा एड्रेस सेटिंग, एडवांस फीचर्स, ऑटो स्कैन, कैमरा पॉवर, बैक लाइट आसीआर, डिजिटल जूम, प्रभावी संचार कौशल, फोकस मोड, आयरिस मोड व्हाइट बैलेंस मोड, ऑटो क्रूज, ऑनस्क्रीन डिस्प्ले, फोकस सेटिंग सहित विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। निदेशक ने बताया कि इसी तरह आरसेटी द्वारा इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग और मरम्मत सेवा में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके तहत बिजली उपकरणों की बुनियादी बातों, आवश्यक सुरक्षा एवं सावधानियां, प्रतिरोध कंडक्टर, इंसुलेटर और सेमी कंडक्टर, वॉल्टमीटर और एमिटर कनेक्शन, एमसीबी, वॉशिंग मशीन, युनिवर्सल मोटर व मिक्सर ग्राइंडर की मरम्मत आदि का तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण के इच्छुक युवक-युवती जिनकी आयु 18 से 45 साल के बीच है, आवेदन कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क एवं आवासीय सुविधायुक्त होगा तथा इसके लिए 35 सीटें आरक्षित हैं। प्रशिक्षण के इच्छुक व्यक्ति को राशन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आधार एवं मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी सहित चार पासपोर्ट आकार के स्वयं के फोटोग्राफ के साथ कलेक्टोरेट परिसर में स्थित कार्यालय निदेशक, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी) में उपस्थित होकर सम्पर्क कर सकते हैं अथवा दूरभाष नंबर 8839805049 या 9399744532 पर कॉल कर इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”