राजीव युवा मितान क्लब, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का सम्मान एवं हिताग्रहियों को स्वरोजगार हेतु ऋण वितरण करेंगे
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। प्रदेश के उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल राजिम माघी पुन्नी मेला में आयोजित होने वाले बैंकिग वित्तीय साक्षरता, राजीव युवा मितान क्लब, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का सम्मान समारोह एवं हिताग्रहियों को स्वरोजगार हेतु ऋण वितरण करने आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। 20 फरवरी को मुख्यमंच के समीप बने डोम में वे बतौर मुख्यअतिथि शामिल होंगे। बैंक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला अंत्यावसायी विकास समिति तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही राजीव मितान क्लब के अंतर्गत 10 पंचायतों को प्रोत्साहन स्वरूप टी-शर्ट एवं कैप का वितरण किया जाएगा। बैंकिग वित्तीय साक्षरता एवं क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 2 बजे तक चलेगा। मुख्य अतिथि दोपहर 12.45 बजे सम्मेलन में पहुंचकर मार्गदर्शन देंगे।