राज्यसभा को एक घंटे के लिए किया गया स्थगित,सभी ने लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

THEPOPATLALभारत रत्न और सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर के सम्मान में आज राज्यसभा को एक घंटे के लिए स्थगित किया गया है। इससे पहले सभी ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। इसमें सदन के सभा पति एम वेंकैया नायडू ने शोक संदेश पढ़ा। इसके बाद राज्यसभा को एक घंटे के लिए स्थगित किया गया। वहीं लोकसभा को भी स्थगित किया जाएगा। बता दें कि भारत रत्न लता मंगेशकर पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी। वह मुंबई एक अस्पताल में भर्ती थी। जहां रविवार सुबह उनका निधन हो गया। 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। लता का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस से पहले उनके अंतिम दर्शन करने और श्रद्धांजिल देने के लिए बॉलीवुड सितारों से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवाजी पार्क पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.