यातायात को बाधित कर रही बेतरतीब खड़ी गाड़ियां, यातायात विभाग मौन
धमतरी । शहर में यातायात व्यवस्था दम तोड़ती नज़र आ रही है, शहर के अंदर किसी भी रोड में यातायात की बदहाल व्यवस्था आप आसानी से किसी भी समय देख सकते हैं। जिसकी मुख्य वजह है सड़कों में दुपहिया व चार पहिया वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़ा करना। जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है। ऐसे में अगर कोई इमरजेंसी आ गई तो भगवान ही मालिक है। शहर के लगभग सभी चौक चौराहों में यातायात कर्मी मौजूद तो रहते हैं लेकिन सिर्फ खाना पूर्ति के लिए। उन्हें इस बात से कोई फर्क नही पड़ता कि कौन सिग्नल जम्प कर रहा है, और कौन 3 सवारियों में बाइक में फर्राटे भर के स्टाइल मार रहा है। हां अगर कोई ग्रामीण इनके चुंगल में फंस गया तो 200-500 तक का जुगाड़ ज़रूर हो जाता है। शहर के अंदर की सड़कों की बात करें तो आमापारा जाने का मुख्य मार्ग, सदरबाजार, रामबाग से बिलाई माता मंदिर तक व आमातालब से होकर रुद्री मार्ग में निकलने वाली सड़कों में बेतरतीब भीड़ आपको आसानी से दिख जाएगी। जहां पर एक दो जगह छोड़ कहीं भी यातायात के कर्मी मौजूद नही होते, चालक भी अपनी गाड़ियों को बेतरतीब खड़े कर यहां वहां टाइम पास करते रहते हैं, तो कुछ दुकानों में खरीददारी में मस्त रहते हैं, उन्हें इससे कोई फर्क नही पड़ता कि सड़क में यातायात बाधित हो रहा है। वही इन सब समस्याओं से निबटने यातायात विभाग होता है जिसका काम ही यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने का होता है, वो शहर में भगवान भरोसे है।बदहाल यातायात व्यवस्था को देखते हुए नगर निगम को भी पार्किंग की उचित व्यवस्था करनी चाहिए, जिन इलाकों में निगम के काम्प्लेक्स हैं और जो मुख्य सड़कों से लगे हुए हैं वहां पर पार्किंग की उचित व्यवथा करना बहुत ज़रूरी हो गया है। जिससे कि राहगीरों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सके।