प्राथमिक शाला बुंदेली में तत्काल शिक्षक की व्यवस्था हो-यादव
कटघोरा। कटघोरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कसईपाली के आश्रित ग्राम बुंदेली प्राथमिक शाला में सिर्फ एक शिक्षक है जिसे कोरोना ड्यूटी व वर्तमान में निर्वाचन नामनावली में ड्यूटी लगाया गया जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी जो की झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी राजेश यादव ने कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षक की मांग के लिए पत्र लिखा है।ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग द्वारा अंधेर नगरी चौपट राजा कहावत को बुंदेली प्राथमिक शाला में चरितार्थ कर रहा है।प्राथमिक शाला बुंदेली एकल शिक्षकीय विद्यालय है जहां 21 बच्चे अध्यनरत है इस विद्यालय के शिक्षक को पूर्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाकाबुड़ा में कोरोनावायरस के लिए संलग्न किया गया था। जिसे वर्तमान में मतदाता सूची में नाम जोड़ने व काटने की लिए लगाया गया हैं जिसके कारण एक शिक्षक सही ढंग से अपने विद्यालय में विद्यार्थियों को अध्ययन नहीं करा पा रहा है।यहां यह बताना लाजिमी होगा कि इसी विद्यालय के बगल पंचायत में जोंधरीबारी प्राथमिक स्कूल में दर्ज संख्या मात्र 9 विद्यार्थी ही है जिसे 3 शिक्षक पढ़ाते है। जबकि बुंदेली प्राथमिक शाला में दर्ज संख्या 21 बच्चे हैं वहां सिर्फ एक शिक्षक पदस्थ किया गया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिन अधिकारियों ने एकल शिक्षकीय बुंदेली के शिक्षक को अन्य कार्यों में संलग्न किया जाता है उस स्थिति में उन्हें बच्चों का शिक्षा के तरफ जरा सी भी चिंता नहीं होती है। यह बेहद खेद का विषय है की उच्च अधिकारियों द्वारा इस तरह से बुंदेली पंचायत के प्राथमिक शाला को अनदेखा करना विद्यालय के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अधिकारियों का गैर जिम्मेदारी लापरवाही को इंगित करता है। भाजपा नेता यादव ने तत्काल एकल शिक्षककीय विद्यालय में शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग की है।