The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

MISCMadhya PradeshOther News

ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट का प्रबंध ट्रस्टी बने राव पुष्पेंद्र सिंह

Spread the love

ओंकारेश्वर। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के प्रबंध ट्रस्टी पद को लेकर लंबे समय से चला आ रहा पारिवारिक विवाद अब सुलझ गया है। खंडवा कोर्ट ने सोमवार को राव पुष्पेंद्र सिंह के पक्ष में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए उन्हें मंदिर ट्रस्ट का प्रबंध ट्रस्टी घोषित किया। ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट के पूर्व ट्रस्टी राव देवेंद्र सिंह के निधन के बाद यह पद खाली था, और परिवार के अन्य सदस्यों ने न्यायालय में अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी। ट्रस्ट के संविधान के अनुसार राजगद्दी पर रहने वाला राजा ही प्रबंध ट्रस्टी होगा। राव पुष्पेंद्र सिंह के नगर आगमन पर ट्रस्ट और नगरवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया, जिसमें शोभायात्रा और गणपति जी एवं बाबा भोलेनाथ के दर्शन शामिल थे। पत्रकारों से बातचीत में राव पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर की व्यवस्थाओं में पारदर्शिता लाने, कर्मचारियों का नियमों का पालन सुनिश्चित करने और श्रद्धालुओं को सर्वोत्तम सुविधाएं देने के लिए व्यापक प्रयास किए जाएंगे। पंडा संघ ने अदालत के निर्णय का स्वागत करते हुए राव साहब के हर सकारात्मक निर्णय के साथ समर्थन जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *