The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

भक्ति और उत्साह के साथ धूमधाम से निकाली गयी महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा,जनप्रतिनिधि,अधिकारियो समेत सैकड़ो श्रद्धालू हुए शामिल

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। धर्मनगरी के नाम से प्रसिद्ध कवर्धा शहर मे महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा भक्ति और उत्साह के माहौल मे धूमधाम से निकली।मंगलवार शाम 05 बजे रथ यात्रा शुरू हुई,भगवान जगन्नाथ के साथ उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा माता को रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया।पूजा अर्चना पश्चात रथयात्रा जगन्नाथ मंदिर से धीरे-धीरे आगे बढ़ती हुई प्रमुख मार्गो से होकर माँ शीतला मंदिर से होते हुए मार्किट लाइन से भारत माता चौक से वापस जगन्नाथ मंदिर में पहुंची। इस बीच रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ, भगवान बलराम और बहन सुभद्रा ने भक्तो को दर्शन दिए।उनके दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु अपने हाथों से रथ को खींचते हुए आगे बढ़ा रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या मे छोटे बच्चे महिलाएं एवं पुरुष रथ के आगे झाड़ू लगाते नजर आये ताकि रथ गुजरते समय किसी भी तरह की गंदगी ने रहे. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने उचित कदम भी उठाये.विशेष पूजा अर्चना से शुरू हुई रथयात्रा:-जगन्नाथ मंदिर मे मंत्रोचार के साथ विशेष आरती की गयी जिसके बाद रथ मे महाप्रभु जगन्नाथ जी, उनके बड़े भाई बलराम जी एवं बहन देवी सुभद्रा को रथ मे विराजमान कर रस्सी खींच कर यात्रा की शुरुवात की गयी।झाड़ू लगाते नजर आये बच्चे एवं महिलाएं:-महाप्रभु का रथ गुजरते समय किसी तरह की गंदगी न हो इसे ध्यान मे रखते हुए छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं एवं पुरुस पूरी यात्रा के दौरान झाड़ू लगाते नजर आये। ईश्वर के प्रति आस्था को देख हर कोई अभिभूत दिखे। सभी मंदिरो की एक साथ निकली यात्रा धर्मनगरी कवर्धा मे बहुत सारे मंदिरो से भगवान जगन्नाथ जी की रथायात्रा निकाले जाने की परम्परा रही है इसी को ध्यान मे रखते हुए सभी मंदिरो की रथयात्रा एकदम साथ जगन्नाथ मंदिर से ही निकाली गयी जहाँ से सभी भक्त जन धार्मिक गीतों मे झूमते हुए रथयात्रा मे शामिल दिखे।*मंदिर समिति के विकाश केशरी* ने बताया कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार चौथा महीना आषाढ़ धार्मिक दृष्टि से बड़ा महत्वपूर्ण माना जाता है।आषाढ़ मास में ही जगन्नाथ भगवान की यात्रा निकाली जाती है।मान्यता है कि जो भक्त इस रथ यात्रा में शामिल होता है उसे सौ यज्ञ करने के बराबर पुण्य फल की प्राप्ति होती है।महाप्रभु जी अपने बड़े भाई बलराम जी एवं बहन देवी सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण कर अपने भक्तो को दर्शन देकर अब मान्यताओं के अनुसार अपने मौसी के यहां विराजमान होंगे।विगत कई वर्षो से श्री मुकुंद माधव कश्यप जी के घर मे भगवान विराजमान होते है और कश्यप परिवार द्वारा बहुत ही उत्साह के साथ महाप्रभु की सेवा की जाती रही है.रथयात्रा के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, मोहम्मद कलीम, जमील खान, ठाकुर रघुराज सिंह,श्रीमती देवकुमारी चन्द्रवंशी,पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव,प. चन्द्रकिरण तिवारी,सहित समिति के वरिष्ठ सदस्य मुकुंद माधव कश्यप,सुधीर केशरवानी,नीरज श्रीवास्तव,जितेंद्र नामदेव,मोहित महेस्वरी,नारायण गुप्ता,अनिमेष गुप्ता,सचिन श्रीवास्तव,जीतू वैष्णव,नरेंद्र चन्द्रवंशी,पवन धुर्वे,जितेंद्र तिवारी,दीपक गुप्ता,मनीष गुप्ता बुट्टू,दीपक ठाकुर,विकाश केशरी,कपीश तिवारी,झरना कश्यप,सौरभ नामदेव, अंकित देवांगन,वेदांत शर्मा, अविनाश गुप्ता, सुनील साहू, नीरज,आशीष गुप्ता,कुंवर नाग,प्रतीक मिश्रा, पियूष साहू, सौरभ मेश्राम,तरुण योगी, केतुल नाग, यकीन ठाकुर, अनिकेत वैष्णव समेत बड़ी संख्या मे श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *