विगत दिनों विधायक पति के खिलाफ एट्रोसिटी का मामला दर्ज,आज उसके विरोध में विधायक सहित हजारों लोग थाने पहुंचे
राजनांदगांव/छुरिया । विगत दिनों एक मेटाडोर के ड्राइवर ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि खुज्जी विधायक छन्नी साहू के पति चंदू साहू ने उसे रास्ते मे रोक कर पूछा कि रेत कहाँ से ला रहे हो रायल्टी पर्ची है कि नही ड्राइवर के अनुसार उसके बताए जाने पर भी चंदू साहू ने उसे जातिगत गाली दी तथा मारने की धमकी दी जिस पर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया । आदिवासी समाज ने थाने पहुंच कर गिरफ्तारी की मांग की । इसी मामले को लेकर विगत दिनों विधायक छन्नी साहू ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की तथा कहा कि उस वाहन में मै भी थी यदि कार्यवाही करना है तो उन पर भी की जाए । उल्लेखनीय है कि उक्त मेटाडोर वाहन कांग्रेस के ही एक नेता की है जब गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया गया तो छन्नी साहू विधायक भी अपने हजारों समर्थकों के साथ आज सड़क पर उतर आईं उन्होंने जुलूस के साथ थाने पहुंच कर ज्ञापन भी दिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई ने बताया कि विधायक ने रेत तस्करी व जो मामला एट्रोसिटी का दर्ज किया गया है उसकी निस्पक्ष जांच की जाए तथा दोषियों पर कार्यवाही की जाए। बताया जा रहा है कि मेटाडोर के मालिक को कांग्रेस के ही एक नेता जो कि भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में जोर आजमाने की मंशा रखते हैं का समर्थन मिल रहा है।