24 घंटे में कोरोना से देश में रिकॉर्ड तोड़ मौतें,एक दिन में 1733 लोगों की हुई मौत,दहशत में लोग
THEPOAPTLAL भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में अब गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना के दैनिक मामलों का आंकड़ा दो लाख के नीचे आ गया है। लेकिन कोरोना वायरस से हो रहीं मौतें डराने लगी हैं। बीते 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड तोड़ मौतें दर्ज की गई हैं। जिस कारण लोगों में भय पैदा हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक,देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,61,386 नए केस दर्ज किए गए हैं। लेकिन एक दिन में 1733 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों मरीजों की संख्या 4,97,975 हो गई है।