The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

UncategorizedChhattisgarhMISC

प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी,धमतरी में 9 घंटे से हो रही है लगातार बाशि

Spread the love

रायपुर।प्रदेश में भारी बारिश का चेतावनी दी गई है वहीं बस्तर संभाग में बारिश हो रही है। बीजापुर में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है। यहां 131 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई है। वहीं बस्तर संभाग में औसत से 27 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई है। वहीं पूरे प्रदेश में औसत से मात्र 3 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। सरगुजा को छोड़कर प्रदेश के बाकी 4 संभाग में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
इधर केशकाल में बारिश को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है, मंत्री कवासी लखमा ने सभी कलेक्टर से फोन पर चर्चा करके निर्देश दिया है। जहां भी नदी नाला उफान पर हैं सभी जगह जिला प्रशासन और पुलिस तैनात है। जो कि किसी भी प्रकार की जनहानि होने पर प्रशासन मदद करेगी। धमतरी जिले में पिछले 9 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। आठदाहरा, सीतानदी, सेंदूर नदी उफान पर हैं। उड़ीसा राज्य को जोड़ने वाले मार्ग में आवागमन ठप्प है। सिहावा-बोराई मार्ग, धमतरी से नगरी मार्ग, केरेगांव से गट्टासिल्ली मार्ग में आवागमन ठप्प है। नगरी इलाके के करीब 40 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। रिसगांव, गादुल, बहरा, खल्लारी, बस्तर बुडरा गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है।
बीजापुर में बीते 5 दिन से लागातार बारिश हो रही है। NH 63 बीजापुर से हैदराबाद आवागमन बंद है। NH 163 बीजापुर से भोपालपट्नम आवागमन बंद हो गया है, नदी समेत छोटे बड़े नाले उफान पर हैं। बासागुड़ा, सिलगेर, फारसेगढ़,गंगालूर समेत सैकड़ों गांव टापू बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *