कटघोरा को जिला बनाने क्षेत्रीय झेरिया यादव महासभा भी आया सामने, सौंपा ज्ञापन
कोरबा । कोरबा,क्षेत्रीय झेरिया यादव महासभा जिला-कोरबा के द्वारा अधिवक्ता संघ एवं कटघोरा को जिला बनाने अभियान समिति के द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन के 9वें दिन पर क्षेत्रीय झेरिया यादव महासभा के पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधुओं द्वारा धरना प्रदर्शन को एवं कटघोरा को जिला बनाने का समर्थन किया तथा अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
जिसमें समाज के पदाधिकारी एवं सम्माननीय सामाजिक बंधु उपस्थित हुए।