The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

रिटायर्ड बीएसपी कर्मी के हत्यारे को पुलिस ने दबोचा,मामूली विवाद के कारण आरोपी ने की हत्या

Spread the love

दुर्ग। पुलिस ने रिटायर्ड बीएसपी कर्मी के हत्यारे का पता लगा लिया है। पुलिस इस मामले का शनिवार को खुलासा कर सकती है। बुजुर्ग की लाश 16 दिन पहले मिली थी।नेवई पुलिस को 25 जनवरी की सुबह सूचना मिली थी कि जंगलनुमा क्षेत्र जवाहर उद्यान के पास एक बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ है। टीआई भारती मरकाम तुरंत वरिष्ठ अधिकारी के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने मौके का मुआयना किया तो पाया कि शव के पास ही उसकी साइकिल पड़ी है। बुजुर्ग के सिर के पीछे और कई अन्य जगह चोट के निशान हैं। बाद में उसकी पहचान शंकर सिंह 83 वर्ष निवासी मरोदा टंकी के रूप में हुई थी। शंकर सिंह रिटायर्ड बीएसपी कर्मी थे। पुलिस ने मामले में काफी पूछताछ की, लेकिन कोई क्लू हाथ नहीं लगा। यह केस पूरी तरह से ब्लाइंड मर्डर लग रहा था। इसी दौरान पुलिस को एक ऐसा क्लू हाथ लगा कि उससे वह हत्यारे तक पहुंची। आरोपी चंदुखी कोनारी का रहने वाला बताया जा रहा है। उसके अपने परिवार में किसी से बनती नहीं थी, इसलिए वह उनका साथ छोड़कर नेवई थाना क्षेत्र में रहने आ गया था। यहां वह टाउनशिप के जंगलनुमा क्षेत्र से रोजाना लकड़ी इकट्ठा करता और उसे बेचकर अपना पेट भरता था। लड़की बीनने के दौरान आरोपी का बुजुर्ग से कोई विवाद हुआ था और उसने डंडा मारकर उसकी हत्या कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *