जैन परिवार के 4 लोगों की हत्या मामले में खुलासा,पत्नी ने गुस्से में दिया घटना को अंजाम
रायपुर । तिल्दा के जैन परिवार के 4 लोगों की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। फोरेंसिक एक्सपर्ट और पीएम रिपोर्ट को आधार पर हत्या का खुलासा हुआ है। जिसके बाद यह जांच में यह बात सामने आ रही है कि पति से विवाद के बाद महिला ने पहले पति के सिर पर हथौड़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया उसके बाद अपने दोनों बच्चों की गला घोट दिया। और फिर उसने फांसी पर झूल गई। जांच में यह भी पता चला कि रुचि और पंकज के बीच अक्सर विवाद होता था। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था। दरअसल, पंकज अपनी बहन को लखनादौन से लाने के लिए जाने वाला था। जिस बात से गुस्साई पत्नी ने पति सहित बच्चों को मौत के घाट उतार कर खुद लटक गई।
जांच में जुटी तिल्दा पुलिस को परिवार से की गई पूछताछ और शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के जरिए कई अहम जानकारियां मिली हैं। तिल्दा पुलिस के मुताबिक शॉर्ट पीएम में यह बात साबित हुई है कि महिला रुचि जैन की मौत, पति पंकज और बच्चों, बिट्टू (11 साल की बेटी ) भय्यू (8 साल का बेटा)की मौत के बाद हुई। रुचि के शव की जांच से यह बात साबित हुआ है कि उसकी हत्या नहीं की गई बल्कि उसने खुद फांसी लगाकर जान दी है। महिला के पति के सिर पर आई गहरी चोट और बच्चों के गले पर पड़े दबाव की जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि इन तीनों की हत्या की गई है।