The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

देवरी में नौ लाख के विकास कार्यों का रोहित साहू ने किया लोकार्पण

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। देवरी में नवरात्र पर्व के अवसर पर विकास की कहानी लिखने में आगे जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू के स्वागत में पूरा गांव झुमता हुआ दिखाई दिया। उनके कार्यों के आकलन कर ग्राम वासियों ने खुद कह दिया कि आप जैसे जनप्रतिनिधि हर क्षेत्र को मिले। युवाओं का दल युवा नेता रोहित साहू के स्वागत के लिए उम्र पड़े। उन्होंने इस दौरान माता शीतला मंदिर एवं दुर्गा पंडाल में जाकर देवी मां की पूजा अर्चना की। सरपंच भागवत साहू, उपसरपंच डीगेश साहू समेत पंच गणों एवं ग्राम वासियों की मांग पर उन्होंने जिला पंचायत विकास निधि से टीना शेड के लिए 4 लाख,₹5 लाख का नाली निर्माण की घोषणा की थी। देखते ही देखते दोनों काम तेजी से हुआ जिसे नवरात्र पर्व के अवसर पर लोकार्पण करने के लिए जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू को आमंत्रित किया जैसे ही उनके आगमन हुए माता सेवा गाते हुए आतिशबाजी के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया गया। फूल माला से उन्हें लाद दिया गया। श्री साहू ने पूजा अर्चना कर टीना शेड एवं नाली निर्माण का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने मुख्य अतिथि की आसंदी पर सभा का उद्बोधन करते हुए कहा कि बेटियों के सम्मान से सुख समृद्धि एवं अच्छे विचारों का जन्म होता है। दुर्गा पूजा तभी सार्थक होगी जब हम अपने घर की महिलाओं को सम्मानित करें। नारी शक्ति पूरी दुनिया में सर्वशक्तिमान है। मेरे लिए पूरा विधानसभा मेरे गांव हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश भारत भूमि का सबसे प्यारा राज्य है और यहां निवासरत लोग सरल व सीधे स्वभाव के हैं। मुझे सेवा करने का अवसर मिल रहा है मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं। उन्होंने आगे कहा कि नशा आज समाज को लगातार खोखला कर रहा है। हमारे युवा पीढ़ी सही मार्ग से भटक रहे हैं उन्हें मार्ग दिखाने के लिए शिक्षित होने की जरूरत है। शिक्षा का स्तर बढ़ने से लोगों का सकारात्मक विकास होगा। कार्यक्रम में उपस्थित जनपद सदस्य विद्या तुलस साहू ने कहा कि पर्व और त्योहार भाईचारे एवं एकता को जन्म देती है। दुर्गा पूजा लोगों को जोड़ने का काम करती है वैसे देवरी गांव लगातार विकास की गाथा गढ़ रही है। उपस्थित साहू समाज के अध्यक्ष नंदकुमार साहू,सचिव सुखदेव साहू मंच पर विराजमान थे। कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत के सचिव संतोष साहू ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *