रूस ने यूक्रेन के 202 स्कूलों, 34 अस्पतालों और 1500 से अधिक आवासीय भवनों को किया नष्ट
THEPOPATLAL रूस और यूक्रेन के बीच जंग हर रोज तेज होती जा रही है। रूसी सैनिक यूक्रेन में तबाही मचा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक- रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव के पास एक शहर में मिसाइलों से हमला करके सैकड़ों स्कूलों और अस्पतालों को नष्ट कर दिया है। यूरोमैडन प्रेस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार रूसी मिसाइलों ने कीव के पास एक शहर ज़ाइटॉमिर में एक स्कूल को नष्ट कर दिया है। सभी शिक्षण संस्थान बंद होने से अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रूसी सेना ने अब तक 202 स्कूलों, 34 अस्पतालों और 1500 से अधिक आवासीय भवनों को नष्ट कर दिया है। जबकि 900 बस्तियां ऐसी हैं जिनमें बिजली-पानी की स्पलाई नहीं आ रहा है।