The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

बॉडीबिल्डिंग में कवर्धा कैंप कुंडपानी के आरक्षक संतोष साहू बने मिस्टर दुर्ग

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। दुर्ग बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन एवं नव युवक सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान मे प्रथम संभाग स्तरीय बॉड़ी बिल्डिंग एवं स्पोर्ट्स फिजिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 09 अक्टूबर को दुर्ग में आयोजित किया गया था, जिसमें कबीरधाम, दुर्ग, बेमेतरा, बालोद एवं राजनांदगांव के बॉडी बिल्डर ने शिरकत किया इस कार्यक्रम मे कबीरधाम जिले से प्रतिनिधित्व कर रहे संतोष साहू ने चैंपियन ऑफ़ चैंपियन मि. दुर्ग का किताब जीता तथा सत्येंद्र मेरावी ने द्वितीय स्थान एवं स्पोर्ट्स फिजिक्स में अवधेश राजपूत ने चौथा स्थान प्राप्त किया है साथ ही दुर्ग बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के द्वारा कबीरधाम जिला बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के सचिव जितेन्द्र सिंह ठाकुर को सम्मानित किया गया। यह कबीरधाम जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है संतोष साहू ने इसका श्रेय कबीरधाम जिला बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन एवं अपने कोच पंकज यादव तथा कुंडपानी सी.ए.एफ कैम्प प्रभारी को दिया है। जिनके कारण यह उपलब्धि प्राप्त हुआ है। कबीरधाम जिला बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. गोवर्धन सिंह राजपूत ने कहा कि यह उपलब्धि बॉडी बिल्डिंग एवम् स्पोर्ट्स फिजिक्स के क्षेत्र में कबीरधाम के खिलाड़ियों को ऊर्जा और शक्ति प्रदान करता है। खेल हमारे जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है उम्मीद है की इसी तरह कबीरधाम के बॉडी बिल्डर्स एवम् स्पोर्ट्स फिजिक्स के खिलाड़ी भविष्य में होने वाले प्रतियोगिता में भाग ले कर कबीरधाम जिले का नाम रौसन करेंगे , इस बहुत बड़ी उपलब्धि के लिए कबीरधाम बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी अनिल सिंह ठाकुर, अजय टाटिया, राजीव केसरी, विकास केसरवानी, भाविस दुबे,विनोद केसरवानी, जितेंद्र सिंह ठाकुर, दीपक सिंह, राकेश यादव, महेश ठाकुर, फिरोज खान, अवधेश सिंह , दुर्गेश सिंह, विपिन ठाकुर , अभिषेक सिंह, राजू सिंह, अजय ठाकुर, गौरव, सोनू, छत्रपाल , संतोष ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *