सरपंच निकला शराब तस्कर,भारी मात्रा में शराब बरामद
पटना। राजधानी पटना के पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने दरभंगा जिले के सरपंच दयानंद को शराब मामले में गिरफ्तार किया है । दरअसल पुलिस टीम 90 फीट रोड के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच सरपंच लिखी गाड़ी संदिग्ध अवस्था में पुलिस को मिली। पुलिस ने जब गाड़ी में सवार दोनों संदिग्धों से पूछताछ की तो उनका बयान संदेहास्पद लगा। इसके बाद पुलिस टीम सरपंच के कंकड़बाग स्थित घर में पहुंची। वहां से पुलिस को शराब की कई बोतलें मिलीं। पत्रकार नगर थानेदार मनोरंजन भारती के मुताबिक सरपंच का घर कंकड़बाग थाना इलाके में आता है। लिहाजा उसे कंकड़बाग पुलिस के हवाले सौंप दिया गया। सरपंच की गाड़ी जप्त कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गाड़ी से ही 70 बोतल शराब बरामद की और दरभंगा के सरपंच की निशानदेही पर पटना के पत्रकार नगर और कंकड़बाग थाने की पुलिस ने जब छापेमारी शुरू की तो कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क इलाके के एक मकान के कमरे से भारी मात्रा में शराब की खेप को भी पुलिस ने बरामद किया है।