9 सूत्रीय मांगो को लेकर सर्व आदिवासी समाज मस्तूरी ने आर्थिक नाकेबंदी कर दिया धरना प्रदर्शन
बिलासपुर | सर्व आदिवासी समाज की मांगो पर सरकार की अनदेखी से नाराज़ छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने आज मस्तूरी फोर लेन चौक पर आर्थिक नाकेबंदी कर धरना प्रदर्शन किया । इस चक्काजाम में माल वाहक वाहनों को नेशनल हाईवे में ही रोका गया ।
बता दे कि सर्व आदिवासी समाज अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जुलाई से ब्लॉक मुख्यालयों में प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें मुख्य रुप से पेशा कानून पूर्ण रुप से लागू करने, खनन से पहले पट्टे धारक आदिवासी परिवार को शेयर होल्डर बनाने, कांकेर से घुसपैठियों को बाहर निकालने, सिलगेर प्रकरण में कड़ी कार्रवाई और मृतकों को मुआवजा देने, पदोन्नति में आरक्षण, बैकलॉग के पदों पर भर्ती जैसे अन्य मांगे शामिल हैं। सर्व आदिवासी समाज का कहना है कि सरकार ने समाज की अधिकांश मांगों को अपने जन घोषणा पत्र में शामिल किया था इसके बाद इसे लेकर कोई ठोस पहल नहीं हो रही। साथ ही समाज का कहना है कि आर्थिक नाकेबंदी सरकार के रुख पर तय करेंगे सरकार की तरफ से आवश्यक पहल नहीं होने तक आर्थिक नाकेबंदी जारी रहेगी।