जुआ खेलते 15 जुआरी गिरफ्तार,दो लाख 36 हजार 700रू. के साथ दो कार व पांच मोटरसाइकिल जब्त
बिलासपुर | मस्तूरी क्षेत्र के गतौरा के जनकपहरी के पास फार्म हाउस में चल रहे जुए फड़ में दबिश देकर पुलिस को 15 जुआरियों को पकड़ने में सफलता मिली है, पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से दो लाख 36 हजार 700 स्र्पये,दो कार, पांच मोटरसाइकिल जब्त किया है, पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्रवाई की है । मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गतौरा में बीते कुछ दिनों से जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी, इसकी जानकारी पुलिस कप्तान दीपक झा और अधिकारियों को दी गई । इस पर कप्तान दीपक झा ने विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे विशेष टीम के साथ गतौरा के कोदउबंद खार में गतौरा निवासी चंद्रशेखर राठौर के फार्म हाउस में दबिश दी गई जिसमें मौके से पुलिस ने अमित कुमार (45 वर्ष) निवासी करबला कुम्हारपारा, शिवनारायण कौशिक (39 वर्ष) निवासी मंगला, राजकुमार कश्यप (44 वर्ष) निवासी तिफरा, संतोष कुमार धुरी (34 वर्ष) निवासी कोरमी, हरनारायण राठौर (42 वर्ष) निवासी गतौरा, संतोष कुमार सोनकर(40 वर्ष) निवासी करबला चौक,शिरीष कश्यप( 46 वर्ष) निवासी पुराना बस स्टैंड के पास इमलीपारा, शिवकुमार साहू( 38 वर्ष) निवासी तिफरा, विजय बजाज (38 वर्ष) निवासी सिंधी कालोनी, चंद्रशेखर राठौर(50 वर्ष) निवासी गतौरा, विनय प्रजापति(30 वर्ष) निवासी पुराना बस स्टैंड ईमलीपारा, पंकज कश्यप(41 वर्ष) निवासी कुदुदंड, चांद मोहम्मद(53 वर्ष) निवासी तारबाहर,सुरेश कुमार राठौर(48 वर्ष) निवासी गतौरा,सतीश राठौर(40 वर्ष) निवासी गतौरा को पकड़ लिया पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से दो लाख 36 हजार 700 स्र्पये, दो कार और पांच मोटरसाइकिल जब्त किया है,पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है ।
“दुर्गेश चंद्राकर की रिपोर्ट”