The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

10 दिन में पानी उपलब्ध नहीं कराने पर एसईसीएल कोरबा मुख्यालय का करेंगे घेराव -माकपा

Spread the love
“बी एन यादव जर्नलिस्ट”

कोरबा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने एसईसीएल कोरबा एरिया अंतर्गत बंद हो चुकी बांकी खदान से मड़वाढोढ़ा,पुरैना,बांकी बस्ती गांव के लिए एसईसीएल कोरबा महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए एसईसीएल से प्रभावित गांव में निस्तारी एवं सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग करते हुए 10 दिनों में पानी उपलब्ध नहीं होने पर कोरबा मुख्यालय घेराव की चेतावनी भी दी है।माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा की बांकी के अंडरग्राउंड माइन्स के कारण प्रभावित मड़वाढोढ़ा,पुरैना,बांकी बस्ती गांव में जल स्तर काफी नीचे जा चुका है गर्मी में गांव में निस्तारी के साथ मवेशियों को पानी की काफी परेशानी होती है। प्रभावित गांव में जब खदान चल रहा था तो पानी बोरहोल के माध्यम से दिया जाता था जिससे बारहों महीने तलाबें भरी रहती थी और किसान पानी की उपलब्धता से दोहरी फसल के साथ सब्जी उगा कर अपना जीवन यापन करते थे लेकिन खदान बंद होने से तलाबें गर्मी शुरू होने से पहले ही सुख गई है। जिससे ग्रामीणों के सामने निस्तारी के साथ खेती किसानी की समस्या भी उत्पन्न हो रही है।
माकपा ने एसईसीएल के कोरबा महाप्रबंधक से मांग की है की मड़वाढोढ़ा,पुरैना,बांकी बस्ती में पाइप लाइन के माध्यम से तीनों गांव के तालाबों को स्थाई रूप से भरने की व्यवस्था की जाए जिससे 12 महीनों तालाबों में पानी भरा रहे और किसानों को खेती के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए जिससे सैकड़ो एकड़ छेत्रफल में किसान खेती कर सके बांकी की बंद खदान में भरे पानी का सही उपयोग करने से सैकड़ो किसानों को लाभ मिल सकता है।
माकपा नेता ने कहा कि बांकी खदान बंद करने के समय से ही कई बार मांग की गई है लेकिन एसईसीएल कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पूर्व में भी कई बार निवेदन किया जा चुका है।
10 दिन के अंदर तीनों गांव में पानी की व्यवस्था नहीं होने पर माकपा
मड़वाढोढ़ा,पुरैना,बांकी बस्ती के ग्रामवासियों के साथ कोरबा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव करेगी। ज्ञापन सौंपने में माकपा प्रतिनिधि मंडल के साथ जवाहर सिंह कंवर, जिर्बोधन कंवर, भारत सिंह,सुरेश,शिवरतन कंवर, मोहपाल सिंह,अजित सिंह, दिलीप चौहान, जितेंद्र, उपेंद्र कंवर, कमलेश प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *