The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

ममेरे भाई को पत्नी से अवैध संबंध बनाते देख ,50 हजार रुपए की सुपारी देकर अधेड़ की करा दी हत्या ,तीन गिरफ्तार

Spread the love


बिलासपुर। जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में 50 हजार रुपए की सुपारी देकर अधेड़ की हत्या कराने के मामले में पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है । युवक ने अपने ममेरे भाई को पत्नी से अवैध संबंध बनाते देख लिया था। इसलिए उसने उसकी हत्या करा दी। युवक ने दो लोगों की हत्या की सुपारी दी थी। तीन दिन पहले अधेड़ की हत्या कर लाश को तालाब में फेंक दिया गया। तालाब में अधेड़ की लाश मिली और पुलिस ने जांच कर मुख्य आरोपी से पूछताछ की, तब हत्या का राज खुला।
खम्हरिया निवासी सुंदरलाल कौशिक (52) 22 सितंबर को दोपहर देवरी गांव में रहने वाले अपने फुफेरे भाई विनय कौशिक (32) के घर जाने के लिए निकला था। इसके बाद वह वापस घर नहीं आया। देर रात तक परिजन उसकी तलाश करते रहे। लेकिन, वह नहीं मिला।
सुंदरलाल का कोई पता नहीं चलने पर परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस लापता का केस दर्ज कर सुंदरलाल की तलाश कर रही थी। इस बीच 24 सितंबर को गांव के शिव तालाब की झाड़ियों में ग्रामीणों ने सुंदरलाल का शव देखा। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंच गई। पूछताछ में पता चला कि सुंदरलाल कौशिक अक्सर अपने ममेरे भाई विनय के घर जाता था। घटना के दिन भी वह भाई के घर जाने के लिए निकला था। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला और उसकी लाश मिली। इसी संदेह के आधार पुलिस ने विनय कौशिक से पूछताछ की। वह गोलमोल जवाब देने लगा, तब पुलिस का शक गहरा गया और उससे सख्ती से पूछताछ की गई। पुलिस को मुख्य आरोपी विनय ने पूछताछ में बताया कि वह गांव में खेती-किसानी करता है। सुंदरलाल उसका ममेरा भाई था। वह उसकी खेती का काम देखता था और हमेशा घर आना-जाना करता था। उसका विनय की पत्नी के साथ अवैध संबंध था, जिसकी जानकारी विनय कौशिक को होने पर, विनय कौशिक मन ही मन सुन्दरलाल कौशिक से खुन्नस रखता था, जिसके कारण विनय कौशिक ने साथी चन्द्रपाल कौशिक व पिल्लू कौशिक के साथ मिलकर सुन्दरलाल कौशिक का हत्या करने का योजना बनाया और विनय कौशिक द्वारा सुन्दरलाल कौशिक के हत्या करने के लिए अपने साथी चन्द्रपाल व पिल्लू को 50 हजार की सुपारी दी गई, तथा एडवांस में 04 हजार रूपए दिया। विनय से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने चंद्रपाल कौशिक और पिल्लू कौशिक को दबोच लिया। उन्होंने पूछताछ में बताया कि सुंदरलाल रात में जब अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में तालाब के पास उन्होंने उसे रोक लिया और गला दबाकर उसे मार डाला। इसके बाद शव को तालाब की झाड़ियों में फेंककर अपने घर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *