नैशनल गेम्स मे योगासन खेल के निर्णायक के रूप में धमतरी के भोजेन्द्र कुमार साहू का चयन
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। 36 वी सीनियर नैशनल गेम्स 2022 का आयोजन गुजरात मे हो रहा है जिसमें पहली बार योगासन खेल को भी खेल के रूप सम्मिलित किया गया है जिसमें पूरे भारत से 30 निर्णायकों का चयन नैशनल गेम्स के लिए किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ से टेक्निकल ऑफिसर (नैशनल जज) के रूप मे भोजेन्द्र कुमार साहू का चयन योगासन खेल के लिए हुआ है, भोजेन्द्र कुमार साहू पिता स्व. आनंदा राम साहू धमतरी जिले के ग्राम खरतुली का निवासी है. भोजेंद्र कुमार साहू पिछले 4 सालो से योगासन से जुड़े हुए हैं, योग से संबंधित छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष, पतंजलि युवा भारत छत्तीसगढ़ के महासचिव, इंडियन योग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ state chapter के सयुंक्त सचिव,छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष, योग सेवक का प्रतिनिधित्व राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कर रहे हैं, इसके साथ ही सामाजिक स्तर पर तहसील साहू समाज धमतरी मे युवा प्रकोष्ठ कार्यकारीणी सदस्य के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं. भोजेन्द्र कुमार साहू के योगासन के नैशनल जज मे चयन होने पर जिला साहू समाज धमतरी के अध्यक्ष श्री अवनेन्द साहू, यशवन्त साहू, पवन ग़ज़पाल, वीरेंद्र साहू, रूपेंद्र गनजीर, ललित चौधरी व सभी सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दिए।