सेम्हरतरा ग्राम पंचायत विकास के नए उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है: रोहित साहू
राजिम । ग्राम पंचायत सेम्हरतरा के आश्रित गांव पिपरछेड़ी में मुक्तिधाम सह प्रतिक्षालय भवन का लोकार्पण एवं साहू समाज चबूतरा निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ लोकार्पण एवं भूमि पूजन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू थे। अध्यक्षता नीरा साहू जनपद सदस्य फिंगेश्वर ने की। विशेष अतिथि की आसंदी पर मंशा राम साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, खम्मन साहू सचिव ग्राम विकास समिति, अनुज साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज, अर्जुन साहू वरिष्ठ नागरिक, राम भगवान साहू ग्राम पटेल, पितांबर साहू सचिव ग्रामीण साहू समाज पिपरछेड़ी के करकमलों से कार्यक्रम संपन्न हुआ। सर्वप्रथम ज्ञानदायिनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई और मुक्तिधाम सह प्रतिक्षालय का रिबन काटकर लोकार्पण किया गया पश्चात साहू समाज चबूतरा भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद स्वयं जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने अपने हाथों गति लेकर नींव की आधारशिला रखी। बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीण दोनों ही कार्यक्रम के साक्षी बने। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि यह ग्राम पंचायत लगातार विकास के नए उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। जरूरत के मुताबिक हर सुविधा उपलब्ध कराने मैं हमेशा प्रयासरत रहा हूं बड़ों का आशीर्वाद और छोटे का प्यार हमेशा जीवन को ऊंचाइयां प्रदान करती है। आगे बढ़ने के लिए शॉर्ट कट के चक्कर में ना रहे बल्कि उसके अनुसार मेहनत करें सफलता जरूर मिलती है उन्होंने पढ़ हैं स्कूली बच्चों की ओर इंगित करते हुए कहा कि आपका काम स्कूलों में पढ़ाई करके अच्छे ज्ञान अर्जन करना है आप ही कल के हमारे राजनेता, अधिकारी, समृद्ध किसान, वैज्ञानिक, डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस सभी बनोगे लेकिन इन्हें प्राप्त करने के लिए खूब मेहनत करनी पड़ती है मंजिल को पाने के लिए राही बनना पड़ता है एकता एवं अनुशासन मनुष्य को हमेशा आगे बढ़ाने का काम करती है। छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 साल विकास की इतिहास लिखी है। आने वाला समय अत्यंत सुनहरा होगा इसमें कोई दो मत नहीं है। अच्छी सोच आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद सदस्य नीरा साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोहित साहू जैसे जिला पंचायत सदस्य पाकर हम गदगद है। ग्राम पंचायत के विकास के लिए मैं कृत संकल्पित हूं। मुझे सिर्फ आप बताइए मैं उस कार्य को पूरा करने का भरसक प्रयास करूंगी।सरपंच सुंदर साहू ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि समय हमेशा एक सा नहीं रहता है परिवर्तन प्रकृति का नियम है समय के साथ साथ ग्राम पंचायत सेम्हरतरा ने विकास के नए-नए उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। कोरोना काल के बावजूद यहां का विकास शुरू का नहीं है। आगे भी ग्राम पंचायत पूरा जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में अग्रिम पंक्ति पर हर क्षेत्र में खड़ा रहेगा। सभी अतिथियों का फूल मालाओं के साथ ही शानदार स्वागत किया गया छोटे बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया इस मौके पर प्रमुख रूप से उप सरपंच नीरा ध्रुव, वार्ड पंच रिखीराम साहू, कमल नारायण साहू, चंपा साहू, इंद्र साहू, असोगीन साहू, सीमा साहू, इंद्रानी साहू, रुकमणी साहू श्यामा रात्रे, पूरण निर्मलकर, माधव ध्रुव, जोहन साहू, राजेश्वर ध्रुव, रामजी साहू, नाथू यादव, रतन साहू, मुरली साहू, नेपाल साहू, तुकेश साहू,राजू साहू, देव सिंह साहू, प्रकाश साहू, दिलीप साहू, शालिक साहू, रूपेश साहू सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।