‘‘बाल सुरक्षा सप्ताह’’ के अवसर पर दूसरे दिन शासकीय पदुमलाल पुन्ना लाल बक्सी विद्यालय में आयोजित सेमीनार
”उदय मिश्रा की रिपोर्ट”
राजनांदगांव। पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा रायपुर द्वारा जारी आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी.श्रवण के निर्देशन में दिनांक 14 से 20 तक बाल सुरक्षा सप्ताह ‘‘ना डरबो ना सहबो, राजनांदगांव पुलिस तुंहर दुआर मां’’ के तहत् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) सुरेशा चौबे के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) नेहा वर्मा के नेतृत्व में दिनांक 15 नवंबर सोमवार को शासकीय पदुम लाल पुन्ना लाल बक्सी स्कूल में कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में, बाल संरक्षण अधिकारी चंद्रकिशोर लाडे, चाईल्ड लाईन से मनोज साहू एवं प्राचार्या सुनिता खरे सहित अन्य षिक्षकगणों की गरिमामयी उपस्थिति में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सुरेशा चौबे अति पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. के द्वारा छात्राओं को अपने आत्म सुरक्षा के संबंध में सेल्फ डिफेंस कैसे की जा सकती है एवं पढाई के साथ-साथ खेल स्पर्धाओं में सफलता के महत्ता की जानकारी के साथ ही नशा के दुष्प्रभाव से बचने के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्राचार्या महोदया द्वारा उपस्थित अतिथियों का पुष्प हार/पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया एवं बच्चों द्वारा गीत व नृत्य-संगीत के माध्यम से अतिथियों का सम्मान किया गया। सर्वप्रथम मनोज साहू चाईल्ड लाईन के द्वारा बच्चो के अधिकार एवं संरक्षण के संबंध में बच्चों को जानकारी उपल्ब्ध करायी गई। चंद्र किशोर लाडे के द्वारा किषोर न्याय एवं अधिकारों, बाल संरक्षण के संबंध में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम को बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहा गया।