सहायक शिक्षकों की पदोन्नति में वाणिज्य विषय से स्नातको का अलग से जारी हो वरिष्ठता सूची
राजिम । राज्य शासन ने 31 दिसम्बर 2021 को सहायक शिक्षकों के पदोन्नति को 5 वर्ष से 3 वर्ष करने का आदेश राजपत्र में प्रकाशित कर दिया है। पदोन्नति से एक वर्ग जहां अति उत्साहित है वही एक वर्ग आशंकित भी है। वाणिज्य विषय से स्नातक व स्नातकोत्तर किये सहायक शिक्षक लगातार 23 वर्षो से एक ही पद पर कार्य कर रहे है। उनके साथ नियुक्ति अन्य विषय में स्नातक साथी आज शिक्षक के पदों पर कार्यरत है और पुनः अभी के पदोन्नति से वो अब व्याख्याता बन जायेंगे।वाणिज्य विषय मे स्नातक सहायक शिक्षकों ने शिक्षा सचिव एवं राज्य सरकार से अपील किया है कि वाणिज्य संकाय को अर्थशास्त्र, गणित विषय मे शामिल किया जाए क्योंकि वाणिज्य संकाय में दोनो विषय शामिल है।2005 से कार्यरत सहायक शिक्षक अमित दुबे ने बताया कि 2012 के पदोन्नति में शिक्षा कर्मियों(पंचायत) को इंजीनियरिंग विषय को विज्ञान व गणित में शामिल कर पदोन्नति किया गया था। कई जिलों विकासखंड में वाणिज्य वालो को भी माध्यमिक शाला में पदोन्नति प्राप्त हुआ था। साथ ही सहायक शिक्षक विज्ञान को भी माध्यमिक शाला में विज्ञान विषय के अन्तर्गत पदोन्नति प्राप्त होगा । इसलिए सहायक शिक्षक से शिक्षक पदोन्नति में वाणिज्य में स्नातक स्नातकोत्तर की वरिष्ठता सूची अलग से जारी करते हुवे पदोन्नति किये जाए।