The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

शिक्षक पर अपने ही स्कूल की 14वर्षीय नाबालिक आदिवासी छात्रा से छेड़छाड़ के गम्भीर आरोप,मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

”प्रयास कैवर्त”

जीपीएम।नवनिर्मित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के गठन के बाद जहां विकास की नई नई संभावनाएं प्रकट हुई है, जिला प्रशासन जहां सरकार के योजनाओं के अनुरूप काम करने का दावा कर रहे हैं, वह छोटे से जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही मे अपराधिक घटनाएं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। पूरा मामला नवनिर्मित जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही के आदिवासी बहुल क्षेत्र मरवाही के माध्यमिक विद्यालय लिटियासरई का है जहां के शिक्षक व प्रधान पाठक विनोद राय अपने ही स्कूली आदिवासी छात्रा पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है।
बता दे पीड़िता के अनुसार 19 अप्रैल 2022को जब वह स्कूल जाने के लिए अपने गांव के पास खड़ी थी, तभी विनोद राय आए और उन्हें साथ में स्कूल जाने को बोला जिसके बाद नाबालिग विनोद राय के साथ उसकी बाइक में बैठ गई। कुछ दूर जाने के बाद विनोद राय की नियत डोल गई और उसने छात्रा के साथ गलत नियत से छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। छात्रा डरी सहमी रह गई, आरोपी शिक्षक विनोद ने छात्रा को अपने साथ संबंध बनाने का भी दबाव बनाया, इतना ही नहीं छात्रा को स्कूल आने जाने के लिए गाड़ी भी खरीदने का लालच दिया। जब दोनों स्कूल पहुँचे तो रास्ते में जो हुआ वो किसी से नहीं बताने की बात कहते हुए छात्रा को 500 रुपये भी आरोपी शिक्षक के द्वारा दिए गए। नाबालिग छात्रा छेड़छाड़ से परेशान होकर परीक्षा की पेपर को छोड़कर घर बैठ गई है। पीड़िता के परिजन बच्ची की पढ़ाई को हमेशा के लिए बंद करवा कर, प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पीड़िता के परिजनों ने मरवाही थाना में आरोपी शिक्षक विनोद राय के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। मरवाही पुलिस आरोपी शिक्षक को धारा 354एवं पास्को एक्ट धारा 12,के तहत जांच पड़ताल कर रही है। सवाल यह उठता है स्कूल जैसे पवित्र स्थान में जहां शिक्षक को भगवान से बड़ा दर्जा दिया जाता है, परिजन उनके भरोसे अपने बच्चों के भविष्य सुरक्षित के लिए पढ़ाई के लिए भेज देते हैं।
सरकार जहां बेटी की सुरक्षा और संवर्धन के कई योजना बनाकर आम जनता को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्लोगन दे देती है, बेटी सुरक्षा की लाख दावा के बाद इस प्रकार घटना घटित हो जाने पर अक्सर माता-पिता के सामने यह प्रश्नवाचक चिन्ह जरूर लग जाता है कि कैसे सुरक्षित होंगी हमारी बेटियां, कैसा होगा उनका भविष्य, उस विद्यालय में जहां के शिक्षक ही मासूम बेटियों पर हैवानियत को अंजाम दे देते हैं, आज के इस दौर में हर बेटी के माता पिता को चीखता हुआ यह सवाल है। बहरहाल अब देखना यह होगा नवनिर्मित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही गठन के बाद ही अपराधिक गतिविधियों पर नजर बैठा कर अपराध पर अंकुश लगाने वाले , अपराध पर बड़ी बड़ी कामयाबी हासिल करने वाले जीपीएम पुलिस, आरोपी शिक्षक विनोद राय की जांच पड़ताल कर आरोपी शिक्षक को कब तक हिरासत में लेती है। नाबालिग छात्रा को न्याय कब तक मिल पाता है। ,यह देखना सुनिश्चित होगा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *