The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

परिवहन उड़नदस्ता के अधिकारियों पर लगे गम्भीर आरोप, सबूत के साथ कलेक्टर को सौपें ज्ञापन

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। परिवहन उड़नदस्ता दल के खिलाफ एकबार फिर स्थानीय व्यापारियों एवं चेम्बर ऑफ कामर्स ने मोर्चा खोल दिया है परिवहन विभाग पर सीधा आरोप लगाते हुए उन्होंने इस अवैध वसूली से जुड़े कुछ लोगों के नाम एवं उनके द्वारा फोन के माध्यम से पैसे की लेने देन की ऑडियो व वीडियो भी कांकेर कलेक्टर को सौंपा है।स्थानीय व्यापारी मोहम्मद जावेद निवासी द्वारा ज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी है कि वाहन (टाटा टिप्पर) कमांक CG- 19 BJ-4966 जो कि विगत 8 माह से खराब थी उक्त वाहन को मरम्मत हेतु खाली वाहन को 6 अप्रैल को सायं 6:30 बजे एवीएफ बाफना मोटर्स जो कांकेर नेशनल हाईवे ग्राम लखनपुरी पर स्थित है जो कि उक्त वाहन को मेरे ड्राईवर के द्वारा ले जाया जा रहा था जिसे परिवहन उड़नदस्ता जगदलपुर द्वारा रोककर जबरदस्ती खाली वाहन को सहायक अधिकारी रविकुमार देवांगन एवं प्राईवेट वसुली कर्ता सुरेन्द्र ध्रुव द्वारा जप्ती नामा बनाया गया। जब्त के पश्चात सहायकअधिकरी रवि कुमार देवांगन से बात करने पर उन्होंने सुरेन्द्र ध्रुव से बात करने को कहा गयां प्राईवेट वसुली कर्ता सुरेन्द्र ध्रुव मोबाईल नम्बर 7000805717,9977899471 से बात करने के पश्चात 100000.00 (अक्षरीरूपये एक लाख रूपये) की मांग की गई। मेरे मैनेजर गौतम जुरी एवं डुमेश्वर सोनी द्वारा द्वारा बताया गयाकि रमजान के रोजे चल रहे है मोहम्मद जावेद सर मस्जिद से लेट निकलेंगे तो इसलिए इतनी बड़ी रकमकी व्यवस्था अभी नहीं हो पाएगी, तो प्रभारी अधिकारी ओमकान्त मिश्रा द्वारा जप्ती नामा बनाकर वाहन कोचारामा थाना में रखा गया एवं दूसरे दिन सुबह प्राईवेट वसुली कर्ता सुरेन्द्र ध्रुव द्वारा मेरे मैनेजर ड्यूमेश्वरसोनी द्वारा उनसे कई बार बात करने पर उन्होने 49000.00 (अक्षरी रूपये उन्चास हजार रूपये) को मुझेधमतरी आकर देने कहा गया। रात्रि 9.00 बजे मेरे मैनेजर गौतम जुर्री एवं डुमेश्वर सोनी ने उन्हे नगदी49000.00 रूपये नगद दिया गया, एवं उनके द्वारा वाहन रिलीज पन्त्र दिया गया। यह सारी वसूली अवैधभ्रष्टाचार के रूप में की गई एवं मुझे प्रताड़ित किया गया मेरे मैनेजर लोग वहा मौजुद थे उनके द्वारा बतायागया कि बहुत सी गड़ियो के ड्राईवर से इन्होने उनके वाहन मालिको से 15 से 20 लाख रूपये तकरीबनवसूली किया गया। जो कि पूर्ण रूप से खुला अवैध वसुली भ्रष्ट्राचार को अंजाम दिया जा रहा था। यह सारीरकम ओवर लोड है करके डराकर 2 से 3 लाख रूपये फाईन करेंगे ऐसा कह कर किसी से 25 से 50 से 75हजार वसूला जा रहा था। इनके द्वारा हर माह तकरीबन 3 से 5 करोड़ रूपये इसी तरह वसूला जाताहै इनके प्राईवेट गवाह एवं वसुली कर्ता सुरेन्द्र ध्रुव मोबाईल नम्बर- 7000805717, 9977899471 है। इन नम्बरो से Whatsapp एवं चेटींग की जाँच की जाए एवं इनके द्वारा डाटा डिलीट किया जाता है तो उसे डाटा को रिकीवर कर जांच की जाए तो इनके द्वारा हर माह तकरीबन 3 से 5 करोड़ की वसूली का पर्दाफाश होगा एवं संपूर्ण ब्योरा प्राप्त हो जायेगा। इनके द्वारा जिस तरीके से वसूली को अंजाम दिया जाता है उसे कुछ सबुत के तौर पर कुछ साक्ष्य प्रस्तुत किया जा रहा है-वाहन जप्ती पत्र दिनांक 06.04.2024 सम्पूर्ण जॉच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *