The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

सभ्यता एवं संस्कृति के वाहक हैं शिशु मंदिर-डॉ. सोनिया सत्संगी

Spread the love


”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
नवापारा राजिम।सरस्वती शिक्षा संस्थान संस्थान छत्तीसगढ़ से संबद्ध विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में विज्ञान मेला एवं वैदिक गणित प्रश्नमंच 2022 का भव्य उद्घाटन विद्यालय प्रांगण में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. सोनिया सतसंगी प्राचार्य राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम, अध्यक्षता प्रफुल्ल कुमार दुबे उपाध्यक्ष श्री राम जानकी शिक्षण समिति नवापारा, विशेष अतिथि रामकुमार वर्मा रायपुर विभाग समन्वयक, ने भारतमाता ओम व सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए रामकुमार वर्मा ने कहा शिशु मंदिर की योजना अनुसार यह प्रतियोगिता आयोजित है रायपुर विभाग के दस विद्यालय से 160 भैया बहिन एवं संरक्षक आचार्य उपस्थित हुए हैं विज्ञान गणित संबंधित विभिन्न प्रतियोगिता मॉडल, प्रश्नमंच, प्रयोगात्मक एवं पत्रवाचन की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बच्चे करेंगे कार्यक्रम का उद्देश्य वैज्ञानिक सोच को निखारना हैं चार वर्ग बाल शिशु किशोर और तरुण वर्ग के विजयी प्रतिभागी चयनित होकर 29 सितंबर को कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे।मुख्य अतिथि डॉ. सोनिया सतसंगी ने कहा मैं यहाँ आकर बहुत प्रसन्न हूँ चारों तरफ सकरात्मक ऊर्जा का प्रवाह दिखाई दे रहा हैं सभ्यता एवं संस्कृति के वाहक शिशु मंदिर आज भी पुरानी परंपरा को सहेजकर रखें हैं युवापीढ़ी में भटकाव को रोकने का यह विद्यालय महत्वपूर्ण माध्यम हैं।इस कार्यक्रम में आप सभी उत्साह पूर्वक भाग ले विजयी कोई भी हो सहभागिता जरूरी हैं यहाँ आधुनिक एवं पुरानी तकनीकी का सुंदर समन्वय हैं अच्छे नागरिक के रूप में आप पहचान बनाएं और अपने माता पिता गुरु का नाम रोशन करें मेरी यही शुभकामनाएं हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रफुल्ल कुमार दुबे ने कहा शिशु मंदिर में ऐसी शिक्षा दी जाती हैं जहाँ डॉ. इंजीनियर वकील पायलेट कलेक्टर पुलिस या बड़े अधिकारी ही नही सबसे पहले इंसान बनाया जाता हैं।विज्ञान व्यवस्थित क्रमबद्ध विचार अवलोकन अनुसंधान व प्रयोग है जो हमें हर दिन नये चीजें देती हैं विज्ञान झूठ नही बोलता यह सत्य की शिक्षा देती हैं विज्ञान का क्षेत्र व्यापक हैं इसका दुरुपयोग नही सदुपयोग करना हैं कार्यक्रम का संचालन विज्ञान संभाग एवं कार्यक्रम प्रमुख दीपक देवांगन ने किया अतिथि परिचय आभार विद्यालय के प्राचार्य नरेश यादव ने किया निर्णायक मालिकराम वर्मा भाटापारा, नारायण पटेल नवापारा, माखनलाल साहू अर्जुनी, रश्मि सेता माना कैम्प, रामनारायण मनहर सरसींवा, मनोज कन्नोजें पलारी, प्यारेलाल वर्मा नेवरा सभी प्रतियोगिता में मार्गदर्शन मिलेगा। इस अवसर पर गोविंद चौधरी प्राचार्य राजिम, नामदास लहरे प्रधानाचार्य राजिम, मयाराम साहू, उपस्थित रहे जगदीश चंदबसु विज्ञान एवं श्रीनिवास रामानुजन गणित परिषद के पदाधिकारी क्षितिज दुबे, मोहनीश साहू, अमन मेहता, बादल बंजारे ,ईशु कंसारी, कोमल जायसवाल, हिना देवांगन ,लता देवांगन, उज्ज्वल यादव, आचार्य नरेंद्र साहू रेणु निर्मलकर,सरोज कंसारी, नंद कुमार साहू ,तामेश्वर साहू, संजय सोनी, कॄष्णकुमार वर्मा, आरती शर्मा,वाल्मीकि धीवर, धनेश्वरी साहू, निकिता यादव, मोनिका मालवीय, निकिता तराने, तामेश्वरी यादव मोनिका वैष्णव, कर्मचारी गण रामप्रसाद निषाद, पुष्पा साहू, हेमनाथ साहू, लव कुमार पटेल आआदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्राचार्य नरेश यादव एवं दीपक देवांगन के मार्गदर्शन में पूरा कार्यक्रम आयोजित है। उक्त जानकारी प्रचार प्रसार से सरोज कंसारी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *