शिवकुमार शर्मा ने कोरोना राशि दान कर बनवाया शिशु स्तनपान कक्ष,दान की हो रही चारों ओर सराहना

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। वैसे तो राजिम धर्मनगरी है यहां धर्म-कर्म के अनेक उदाहरण समय-समय पर देखने को मिलते रहते हैं इसी कड़ी में दान की अनोखी परंपरा का श्रेष्ठ उदाहरण राजिम से लगे हुए गांव कोमा निवासी शिवकुमार शर्मा ने प्रस्तुत किया है। कोरोना काल में उनकी धर्मपत्नी उमा शर्मा की स्वर्गवास हो गई। उनकी याद में पिता ने पुत्र मोहन लाल शर्मा, पुत्री यशोदा शर्मा एवं सभी सदस्यों के बीच रखा कि क्यों ना शहर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिशु स्तनपान कक्ष का निर्माण किया जाए। परिवार वालों ने हामी भर दी और उन्होंने सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र हीरौंदिया के पास आकर बात रखी। उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर ली और देखते ही देखते शिशु स्तनपान कक्ष का उमा शर्मा की पुण्य स्मृति में निर्माण हो गया। रविवार को दोपहर 12:00 बजे गरियाबंद जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के सी उरांव पहुंचे और वहां उपस्थित माताओं तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ के बीच लोकार्पण किया। पहले पूजा अर्चना की गई तथा टीका लगाया गया और शर्मा परिवार को मिठाई खिलाकर इस अनुकरणीय कार्य के लिए बधाई दी गई। 77 वर्षीय शिवकुमार शर्मा को शाल ओढ़ाकर तथा श्रीफल भेंट कर सम्मान भी किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केसी उराव ने कहा कि आज के समय में दान की सोच अत्यंत उत्कृष्ट है इस परिवार ने माताओं को स्तनपान कराने का शानदार कक्ष दिया है। लोग इनके कार्यों से निहायत ही सीख लेंगे। मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र हिरौंदिया ने बताया कि कोरोना काल के समय पिछले 20 जनवरी 2022 को उमा शर्मा की देहवासन हो गई थी। शासन द्वारा इन्हें अनुग्रह राशि 50000 प्रदान किया गया है। इस राशि का इनके परिवारजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिशु स्तनपान कक्ष का निर्माण कर शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है। इससे निश्चित ही माताएं लाभान्वित होगी तथा शिशु के लिए माता की ममता छलक पड़ेगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नर्स वंदना साहू, प्रियंका साहू, फार्मासिस्ट भोज राम साहू, आयुष्मान भारत मुकेश सेन, राजेश साहू, रोशन देशमुख, उत्तम घोघरे, दुष्यंत वर्मा, संतोष सहिस, डिगेश्वरी, शालिनी निषाद, थानु यादव एवं स्टाफ के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.