लोहरसी में कल से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। लोहरसी में 25 सितंबर से श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन हो रहा है। जिसकी विशेष रूप से तैयारियां की जा रही है। प्रवचनकर्ता भागवत आचार्य पंडित देवेंद्र तिवारी होंगे। आयोजन समिति के कुंती साहू, सुनील साहू, कोमलचंद साहू, श्रीराम साहू, अनीता साहू, भूमिका साहू, लोकेश्वरी साहू ने बताया कि कथा सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी जो 1:00 बजे तक चलेगा उसके बाद 2:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक नियमित होगा। 25 सितंबर रविवार को जल यात्रा स्थापना गोकर्ण कथा, 26 सितंबर सोमवार को सुखदेव जन्म परीक्षित जन्म वराह अवतार, 27 मंगलवार को सती चरित्र ध्रुव चरित्र जड़ भरत कथा, 28 बुधवार को अजामिल चरित्र वामन अवतार, 29 गुरुवार को राम अवतार कृष्ण अवतार, 30 शुक्रवार को बाल लीला गोवर्धन पूजा रुक्मणी विवाह, 1 अक्टूबर दिन शनिवार को 16107 रानियों का विवाह सुदामा चरित्र, 2 अक्टूबर रविवार को भगवान का परमधाम गमन परीक्षित मोक्ष चढ़ोतरी तुलसी वर्षा शोभायात्रा, 3 अक्टूबर सोमवार को गीता प्रवचन हवन शांति एवं पूर्णाहुति होगी।