बिरनपुर में पसरा सन्नाटा, सरपंच ने कहा-बाहरी व्यक्ति दखल न दे, दोनों पक्षों में हो रही सुलह की कोशिश

Spread the love

बेमेतरा। बेमेतरा के एक छोटे से गांव बिरनपुर में दो समुदाय के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद से अब तक तीन मौत हो चुकी हैं। इस घटना से गांव में हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ हैं। सभी लोग दहशत में हैं। इन सबके बीच बिरनपुर ग्राम पंचायत के सरपंच जेठूराम साहू ने बाहरी दखल पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि झगड़े के बाद उपजे हालात में दोनों पक्षों के बीच आपस में बैठकर शांति और सुलह की कोशिशें की जा रही हैं। ऐसे में बाहरी लोगों को उनके गांवों में अशांति और भगदड़ नहीं करनी चाहिए। बाहर के लोग गांव के मामले में दखल न दें। इसके अलावा सरपंच जेठूराम साहू ने गांव में शांति-व्यवस्था के लिए लोगों से सहयोग का निवेदन और अपील की है। साथ ही लोगों को चेताया है कि गांव के मामले में बाहरी दखल न दें। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। बता दें, वारदात के पांचवे दिन भी बेमेतरा क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। बिरनपुर से किलोमीटर पहले साजा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। जिले में 13 कंपनियों के फोर्स लगाए गए हैं। पूरे जिले में धारा 144 प्रभावी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.