The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

श्री अग्रसेन कन्या महाविधालय कोरबा मे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नारा लेखन, रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया भव्य आयोजन

Spread the love
“बी एन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। 27 नवंबर को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत श्री अग्रसेन कन्या महाविध्यालय मे मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता, नारा लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । महाविध्यालय के प्राचार्य डॉ वाईं के सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें विधार्थिओ ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक पोस्टर प्रतियोगिता, नारा लेखन एवं रंगोली के माध्यम से स्वयं के विचारों को अभिव्यक्त किया । प्रतियोगिता के विजेताओ का उत्साह वर्धन करते हुए प्राचार्य महोदय ने विधार्थिओ को संबोधित करते हुए अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया । डॉ वाईं के सिंह ने कहा मतदान देश के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है । हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी को निभाये । नारा लेखन कि प्रतियोगिता मे B.Ed. 2ndवर्ष की पुनम, पोस्टर प्रतियोगिता मे B.Ed. 2ndवर्ष की गुलशन और रंगोली प्रतियोगिता मे B.Sc. 3rd वर्ष गनित कि गीतिका साहू, भारती साहू, दिव्या कर्ष, कंचन चंद्रा, अवंतिका साहू के समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | इस कार्यक्रम का संचालन महाविधालय की स्वीप कार्यक्रम की प्रभारी डॉली नवीन शंकर सहायक प्रध्यापक शिक्षा विभाग ने किया | कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्णायक गण प्रो. किरण वाजपेयी (गृह विज्ञान), डॉ. उषीबाला गुप्ता (हिन्दी विभाग), गौरी वानखडे (क्रीडा अधिकारी), इंदु उपासना साहू (शिक्षा विभाग), आर पी इक्का (MSW), वशीम अकरम (राजनीति शास्त्र), डॉली अग्रवाल (भौतिकी शास्त्र) का महत्वपूर्ण योगदान रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *