The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

पंचायत द्वारा आबंटित जगहों पर बनाये घर पर कुछ दबंगो ने जेसीबी से की तोड़-फोड़, पीड़ित परिवार न्याय मांगने पहुँचे कलेक्ट्रेट, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। पंचायत द्वारा अनुमति के बाद कुछ ग्रामीणों द्वारा कोकानपुर के मावलीपारा में पंचायत द्वारा चिन्हाकित जगहों पर घर निर्माण करना महंगा पड़ गया। गांव के कुछ दबंग देर शाम अचानक जेसीबी से उनका घर बाड़ी व बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया। जिसके बाद से वहाँ निवासरत ग्रामीण दहशत में है वहीं दबंगो के द्वारा ग्रामीणों को बिना किसी सूचना के भरी बरसात में इनके मकानों को जेसीबी से तोड़ा गया है। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस घटना के बाद ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुँच एसडीएम को इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए ज्ञापन सौंपा है।एक ओर केंद्र सरकार व राज्य सरकार बेघरों को पक्का मकान देने की योजना बना रही है तो वहीं दूसरी ओर गांव के कुछ दबंग अपनी दबंगई दिखाते हुए इस तरह के काम कर रहे है जिस ओर जिला प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है।जिला मुख्यालय से लगभग 30 किमी दूरी पर स्थित ग्राम कोकानपुर के मावलीपारा में कुछ ग्रामीणों द्वारा पंचायत प्रस्ताव के बाद अनुमति मिलने के बाद घर निर्माण किया गया जिसकी बकायदा पंचायत द्वारा घर टेक्स भी लिया गया उसके बाद कुछ लोग बार-बार पैसे की मांग करने लगे जिसके बाद पैसे देने से मना करने पर उक्त 5 से 6 घरों पर अचानक जेसीबी बुलवाकर किसी का मकान तो किसी का बाउंड्रीवाल तो किसी के बाथरूम व शौचालय, फलदार पेड़ो को जेसीबी चलवा तहस नहस कर दिया गया। ग्रामीणों द्वारा मिन्नते करने के बाद भी ये नहीं रुके।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोकानपुर गौठानपारा में हरिशचंद्र जैन, प्रज्ञा यादव, खोरबाहरीन निषाद, हेमिन बाई सिन्हा ने बताया कि पिछले 20-25 साल से निवासरत है। जहाँ मकानमय बाड़ी को गांव के कुछ दबंगों के द्वारा जे.सी.बी. मशीन से बलपूर्वक तोड़ दिया गया साथ ही दस दिन में स्वयं का मकान व बाड़ी को हटाने की धमकी भी दी गई है। विरोध करने पर गांव से भगा देने की धमकी दी जाती है मकान बाड़ी में तोड़फोड़ के पूर्व ग्राम पंचायत के द्वारा प्रभावित परिवारों को किसी भी प्रकार की सूचना भी नहीं दी गई। जबरन कब्जा हटाने वाले गांव के दबंग लोग स्वयं को आर.आई.,पटवारी बताते हैं जो रोजगार गारंटी योजना में मेट का कार्य करते हैं। वहीं जे.सी.बी. ऑपरेटर सहितअन्य कब्जा हटाने वाले सभी शराब के नशे में चूर थे। *कब्जा हटाने वाला खुद 3 एकड़ में किया है कब्जा*ज्ञापन के माध्यम से पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जे.सी.बी. मालिक खुद 3 एकड़ के शासकीय भूमि को अवैध रूप से कब्जा कर रखा है तथा तहसीलदार के आदेश के बाद भी आज पर्यन्त तक कब्जा नहीं छोड़ा गया है।जबरन तोड़फोड़ करने वाले कोकानपुर के विनोद यदु, हीरामन निषाद, तुलसीयदु, थामेश्वर साहू, दिनेश कांगे, टाकेश धनकर, खम्मन यदु पर उचित कार्यवाही करने की मांग पीड़ित परिवारों ने की है।*बारिश में नियम विरुद्ध तोड़फोड़ करने वालों पर होगी कार्यवाही-एसडीएम*इस पूरे मामले में कांकेर एसडीएम मनीष साहू ने कहा है कि यदि बिना किसी सूचना व आदेश के घरों पर तोड़ फोड़ की गई है तो दोषियों पर उचित कार्यवाही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *