तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, दो की मौत

Spread the love

रायपुर। भिलाई शहर के नेहरूनगर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में रखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, देर रात नेहरूनगर चौक के पास तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान कार में चार लोग सवार थे, जिसमे से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं कार सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घयलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में रखा गया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के कई इलाकों में अभी से ही गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में तापमान में वृद्धि हो रही है। तापमान में हो रही बढ़ोतरी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रदेश के कई बड़े जलाशयों और डेम में पानी कम होना भी शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने इस साल भूषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई है और साथ ही लोगों को सावधान रहने की भी बात कही है।वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम में अचानक बदलाव हो सकता है और तेज आंधी-तूफ़ान के साथ बारिश भी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में फिर से कमी आएगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकेगी। इससे पहले मौसम विभाग ने 16 से 20 मार्च तक के लिए अलर्ट जारी किया था और इस दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश हुई थी.सूरजपुर जिला मुख्यालय से लगे ग्राम चंद्रपुर में मंगलवार रात इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की बैटरी चार्जिंग के दौरान फट गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि दीवारों में दरार आ गई। धमाके के बाद घर में भीषण आग लग गई, जिसमें एक युवती बुरी तरह से झुलस गई, वहीं उसकी छोटी बहन को मामूली चोट लगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.