हॉस्टल की बाथरूम में मिला छात्र का लाश,हॉस्टल परिसर में मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस
महासमुंद। बागबाहरा के रहने वाला छात्र प्रफुल्ल मिश्रा प्रयास आवासीय हॉस्टल में रह कर बारहवीं की पढाई करता था, घटना के समय वह बाथरूम में नहाने गया था लेकिन जब 4-5 घंटे बीत गए और वो बाहर नहीं आया, तो बाकी छात्रों की सूचना पर जिम्मेदार हॉस्टल पहुंचे, और छात्रों की मदद से ही मृत छात्र प्रफुल्ल मिश्रा की लाश बाथरूम से बाहर निकाली गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम में सच्चाई पता लगेगी। परिवार को खबर दे दी गई है।