हेमचंद यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं ने हजारों की संख्या में निकाली रैली,विश्वविद्यालय का घेराव कर किया नारेबाजी
भिलाई । राज्य शासन ने कोरोना के घटते संक्रमण को देखते हुए सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं। इसके बाद भी हेमचंद यूनिवर्सिटी दुर्ग के छात्र ऑनलाइन एग्जाम चाहते हैं। अपनी मांग को लेकर एनएसयूआई के बैनर तले सोमवार को हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं ने रैली निकाली और विश्वविद्यालय का घेराव कर वहां घंटो नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि कोरोना संक्रमण पूरी तरह से अभी गया नहीं है ऐसे में छात्र सैनिटाइजर व मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से नहीं कर पाएंगे। इसे देखते हुए राज्य सरकार महाविद्यालय की समस्त परीक्षाओं को ऑनलाइन पद्धति से ले। प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई छात्र छात्राएं मौजूद रहे। सभी छात्रों ने नारेबाजी और प्रदर्शन करके ऑनलाइन पद्धति से एग्जाम कराने कराने की मांग की है। इस दौरान छात्र छात्राओं ने दुर्ग में रैली निकाली। ज्ञापन लेते हुए विश्वविद्यालय की कुलपित अरुणा पल्टा ने उनके ज्ञापन को सरकार को भेजने की बात कही है।