पीजी कॉलेज के छात्रों ने “घर-घर तिरंगा को लेकर जागरूकता अभियान रैली निकाली

Spread the love

”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। नगर के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज कवर्धा में आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक जिला संगठन इकाई डॉ के एस परिहार व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीएस चौहान के निर्देशन तथा जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी के आतिथ्य में “हर घर तिरंगा “अभियान जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें पीजी कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश चंदेल एवं आकांक्षा वर्मा तथा कन्या महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी प्रीति सिंह परिहार एवं करपात्री स्कूल के कार्यक्रम अधिकारी वजन राम साहू के द्वारा संयुक्त रुप से जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने मिलकर के रैली में भाग लिया। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के मुहिम को आगे बढ़ाने में तथा प्रदेश सरकार का “हमर तिरंगा”महाभियान कार्यक्रम का प्रचार प्रसार के उद्देश्य से स्वयं सेवकों ने हाथों में तिरंगा लेकर घर-घर तिरंगा का संदेश नगर के वासियों को जागरूक करने हेतु नगर भ्रमण के लिए रैली का आयोजन किया,जिसमें महाविद्यालय के स्वयंसेवक व विद्यार्थियों ने रैली में भाग लिया, अपने उद्बोधन में श्री मोहित माहेश्वरी ने आजादी के आंदोलन में अनेक वीर जवानो ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश के आजादी के लिए कुर्बान हो गए, हमारे युवा पीढ़ी के साथियो मे देश भक्ति की भावना का विकास हो,हम सब हर घर तिरंगे कार्यक्रम को घर-घर तक पहुंचाने के लिए जागरूकता का संदेश स्वयंसेवकों के माध्यम से दे रहे हैं, डॉ बीएस चौहान ने बताया की आजादी के आंदोलन को हमारे युवा पीढ़ी के बीच में लेकर के एक संदेश देना हमारा उद्देश्य है जिसमें देश भक्ति तथा जन सेवा की भावना का विकास स्वयं सेवकों तथा कॉलेज के युवा पीढ़ी के अंदर विकसित हो,जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर परिहार ने बहुत ही सारगर्भित तरीके से राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत घर-घर तिरंगा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बहुत ही विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा जिले में एक जागरूकता रैली के माध्यम से संदेश देकर यह बताने का प्रयास की कि प्रत्येक घरों में झंडे के महत्व को बताएं जिससे कि स्वतंत्रता के गरिमा में जीवन को आने वाली पीढ़ी भली-भांति जान सके और देश की रक्षा एकता और अखंडता के लिए अपना योगदान दे सकें कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश चंदेल ने बताया की सर्वप्रथम 1930 में 26 जनवरी को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने रावी नदी के तट पर पहली बार तिरंगा लहराया था और यह भी निर्णय लिये थे कि प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी के दिन तिरंगा झंडा हर साल फहराए जब तक हमारा देश आजाद ना हो जाए, अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी लोग एकजुट होकर के इस आजादी के उत्सव को बहुत ही गर्व के साथ मना सके इसके लिए एक मुहिम हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा का आयोजन देश भर में किया जा रहा है इसी कड़ी में यह जागरूकता रैली हमारे महाविद्यालय के स्वयंसेवकों के द्वारा संदेश है, कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ के सदस्य डॉ ऋचा मिश्रा ,डॉ दीप्ति जांगड़े, प्रोफेसर सुरेन्द्र मेहर , डा अनिल शर्मा, प्रोफेसर मुकेश कामले प्रोफेसर मंजू देवी कोच्चचे प्रो नरेंद्र कुल मित्र स्वयं सेवक तुकाराम साहू,पाल सिंह फूल कैना, प्रीति घृतलहरे,रीना, रोहित यादव विशेष रुप से उपस्थित रहे तथा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित होकर रैली को सफल बनाया

Leave a Reply

Your email address will not be published.