श्रीशंकर ने रचा इतिहास, CWG में लॉन्ग जंप में सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय बने

Spread the love


लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर ने CWG में लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट बनकर इतिहास रच दिया है। 23 वर्षीय ने 8.08 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग दर्ज की और सीडब्ल्यूजी 2022 में पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। यह सीडब्ल्यूजी 2022 में पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में तेजस्विन शंकर के कांस्य के बाद भारत का दूसरा एथलेटिक्स पदक है।

लंबी कूद में भाग ले रहे भारत के एक अन्य एथलीट मोहम्मद अनस याहिया पांचवें स्थान पर रहे। वो 7.97 मीटर लंबी छलांग लगा सके। उनके ऊपर के सभी चार एथलीट ने 8 मीटर के आंकड़े को पार किया। स्पर्धा का स्वर्ण पदक बहमास के लेकुआन नेयर्न के नाम रहा। उन्होंने भी 8.08 मीटर लंबी छलांग लगाई। उन्होंने इस आंकड़े को अपनी दूसरी छलांग में ही छू लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.