पहली बार 4 साल के बच्चे के मोतियाबिंद का हुआ सफल ऑपरेशन
अम्बिकापुर । राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध अस्पताल में पहली बार 4 साल के बच्चे के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर मूर्ति एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ लखन सिंह के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय के नेत्र विभाग के टीम के द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।
दरिमा तहसील के ग्राम खजूरी निवासी 4 वर्षीय बालक प्रयास कुमार सोनी कन्जेनाइटल कैटारेक्ट (जन्मजात अन्धापन) से ग्रसित था। बच्चे को जन्म से ही दोनों आंखों से दिखाई नहीं देता था। उसके परिजन बच्चे को लेकर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय उच्च ईलाज हेतु भर्ती कराए थे। नेत्र विभाग चिकित्सकों के द्वारा परीक्षण करने के पश्चात ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। सफल ऑपरेशन के बाद बालक अभी वार्ड में भर्ती है। ऑपरेशन डॉ रजत टोप्पो एवं डॉ संतोष व एनेस्थेसिया डॉ पार्थ सार्थी द्वारा किया गया। ऑपरेशन के दौरान नेत्र सहायक एवं स्टॉफ नर्स उपस्थित थे।