संशय खत्म पुरानी जगह पर ही लगेगी राजिम मांघी पुन्नी मेला
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। सोमवार को दोपहर 12:00 बजे अचानक प्रयाग नगरी में पहुंचे मंत्री ताम्रध्वज साहू ने क्लियर कर दिया कि इस बार मेला नवीन मेला ग्राउंड पर नहीं लगेगी बल्कि पुराने जगह पर ही लगाया जाएगा। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए आगे कहा कि 60 एकड़ भूमि मेला स्थल के लिए चिन्हाकित कर लिया गया है कुछ निजी भूमि आए हैं उसे बदला गया है। नवीन मेला स्थल के लिए डायग्राम बना लिया गया है। कहां पर धर्मशाला बनेगा, कहां पर स्टेज, सड़क,शेड़ कितनी कैपेसिटी की बनेगी, साधु-संतों के रुकने की कुटिया, मीना बाजार, परमानेंट दुकाने, गॉर्डन लगभग 15 से 20 एकड़ में डेवलप होगा। सारी नजरी नक्शा तैयार कर लिया गया है। लेवलिंग का कार्य चल रहा है इसके बाद स्टेज का काम चालू होगा। कार्यों में इस वर्ष गतिशीलता आएगी ऐसा मानना है। फरवरी नजदीक है और इसी माह माघ पूर्णिमा 5 फरवरी को है इतने कम दिनों में तैयारी मुश्किल है इसलिए लोग मुझे कह रहे हैं कि नए-नए में आने-जाने के रास्ता सुलभ नहीं हो पाएगा। बाकी सुविधाएं भी त्वरित मिलने में कठिनाई होगी। इस वर्ष पुरानी जगह मेला लगेगी तथा आने वाला वर्ष में नवीन मेला ग्राउंड पर रोड, पिकनिक स्पॉट इत्यादि बहुत कुछ विकसित हो जाएगा। तब अगले वर्ष से नवीन मेला ग्राउंड पर मेला भरेगा।