The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

National

पंजशीर घाटी में घुसने का दावा ठोक रही हैं तालिबान आतंकी, मसूद के समर्थकों ने किया इसका खंडन

Spread the love

0 काबुल

काबुल । तालिबान ने दावा किया है कि उसके आतंकी पंजशीर घाटी प्रांत के अंदर विभिन्‍न दिशाओं से दाखिल हो चुके हैं।लेकिन मसूद के समर्थकों ने इसका खंडन किया है। तालिबान के कल्‍चरल कमीशन के सदस्‍य अनामुल्‍लाह सकंगनी का कहना है कि तालिबान और पंचशीर के नार्दर्न एलांइस के बीच कोई लड़ाई नहीं हुई है। लेकिन हमारे लड़ाके विभिनन दिशाओं से पंजशीर में घुस चुके हैं। उन्‍हें इसमें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ मसूद के समर्थकों ने तालिबान के दावे का खंडन करते हुए कहा है कि तालिबान का कोई आतंकी घाटी में घुसने पर सफल नहीं हुआ है। रेजिस्‍टेंस फ्रंट डेलीगेशन के प्रमुख अहमद जाहिद ने ये भी कहा है कि पंजशीर में तालिबान के साथ फिलहाल कोई लड़ाई नहीं हो रही है। गौरतलब है कि तालिबान और मसूद के सदस्‍यों के बीच पहले दौर की बातचीज 25 अगस्‍त को हुई थी।इस दौरान दोनों ही तरफ से दूसरे दौर की वार्त का नतीजा न आने तक एक दूसरे पर हमले न करने पर सहमति जताई गई थी।
“मनीष कुमार कि रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *