The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

रेल इंजन पटरी से उतरने की घटनाओं से रेल अफसर डाल रहे पर्दा

Spread the love

0बिलासपुर /रायपुर क्षेत्र की खबर

रायपुर । प्रदेश में मालगाड़ी और रेल इंजन के पहिए लगातार पटरी से उतरने की घटनाओं से रेल अफसर सकते में हैं।इस महीने की शुरुआत में ही पहले लखौलीण्आरंग स्टेशन के पास फिर हावड़ाण्मुंबई मेन रेलवे लाइन पर उरकुरा रेलवे स्टेशन में बिलासपुर से छिंदवाड़ा जा रही मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतर गए थे। इसी कारण से पांच स्पेशल ट्रेनों को काफी देर तक अलगण्अलग स्टेशनों में रोकने के बाद जब पहिए पटरी पर रखे गए तब मालगाड़ी आगे रवाना हुई। दोनों ही घटनाओं में जनहानि तो नहीं हुई लेकिन बड़ी संख्या में स्लीपर क्रैक हो गए और ट्रैक को क्षति पहुंची थी। बिलासपुर में तो पखवाड़े भर के भीतर रेल इंजन के डिरेल होने की लगातार तीन घटनाएं हो चुकी हैं। जांच का हवाला देकर रेल अधिकारी हादसों पर पर्दा डालने का काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *