तहसीलदार क्या कलेक्टर को भी बुला लो मेरा कुछ नहीं कर सकते रेत माफिया द्वारा धमकाने का वीडियो हुआ वायरल
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। एक ओर खनिज विभाग व राजस्व विभाग अवैध उत्खनन को ले नदी तटों पर अवैध उत्खनन को लेकर सूचना पटल लगा रेत की अवैध परिवहन को लेकर जागरूकता दिखा रही है तो वहीं दूसरी ओर ठीक इसके विपरित रेत माफिया नदी में बकायदा जेसीबी उतार टिप्परों से रेत की चोरी की जा रही है और यह पूरा मामला किसी अंदरूनी क्षेत्र की नहीं बल्कि शहर से सटे बायपास मार्ग मनकेशरी की है। जहाँ रेत माफिया द्वारा रेत निकाल धड़ल्ले से नदी को तालाब बनाने में लगा हुआ है। जब कुछ ग्रामीण व पत्रकार वहाँ पहुँचे और इसका वीडियो बनाने लगे तो माफिया द्वारा यह धमकाया जा रहा था कि तहसीलदार को ही क्यों कलेक्टर को भी बुला लो हमारा कुछ नहीं होगा अब इस तरह की धमकी दे दादागिरी करते हुए अवैध उत्खनन करने वाले पर नकेल कसने क्या कोई बड़ी कार्यवाही होगी या फिर इनकी दादागिरी को मौन सहमती दी जायेगी?*चार से पांच जगहों पर हो रही है अवैध उत्खनन*शहर के आसपास लगभग चार से पांच जगहों से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है जिसमें देवरी, नारा, मुड़पार, मनकेशरी गढ़पिछवाड़ी, लाल माटवाड़ा, नवागांव में कहीं ट्रैक्टरों से तो कहीं टिप्परों से अब इसे खनिज विभाग की उदासीनता कहें या फिर रेत माफियाओं की सक्रियता रेत का अवैध परिवहन लगातार जारी है। कभी कभार एक दो ट्रैक्टरों में कार्यवाही के बाद खनिज विभाग भी चुप्पी साध लेती है जिसके चलते इनके हौसले बुलन्द है। जानकारी मिली है कार्यवाही की जायेगी मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है जल्द ही इस पर कार्यवाही की जायेगी। इस पूरे मामले में खनिज इंस्पेक्टर दीपक तिवारी ने कहा कि रेत माफिया के द्वारा वीडियो में धमकाने की जानकारी मिली है जिस पर उचित कार्यवाही की जायेगी।