ब्रेकिंग संशोधित : चार राज्यों के चुनाव परिणाम में भाजपा तीन पर आगे, छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर
“संजय चौबे”
रायपुर।विधानसभा चुनाव में चार राज्यों के चुनावी परिणाम में रुझान इस प्रकार है । छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझानों में कुल 90 विधानसभा सीटों पर 48 सीट पर भाजपा व 40 सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर अन्य ने बढ़त बना रखी है। रायपुर संभाग के सभी 20 सीटों के शुरुआती रुझान मैं 10 पर कांग्रेस तथा 7 पर भाजपा ने बढ़त बना रखा है। इसी तरह बिलासपुर के 24 सीटों की शुरूआती रुझान में भाजपा 11 सीटों पर कांग्रेस तथा 13 पर भाजपा ने बढ़त बना रखा है।बस्तर की सभी 12 सीटों पर 8 सीट पर भाजपा और चार सीट पर कांग्रेस ने बढ़त बना रखा है । इसी तरह दुर्ग के 20 विधानसभा सीट के शुरूआती रुझान में 10 सीट पर भाजपा व पर कांग्रेस आगे चल रही है। सरगुजा विधानसभा के सभी12 सीटों के शुरूआती रुझान मैं सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है वही
मध्य प्रदेश के कुल 230 विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझान में भाजपा को 134 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 95 सीटों पर और 1 पर अन्य आगे बढ़त बनाए हुए हैं। इसी तरह राजस्थान के कुल 199 विधानसभा सीटों पर भाजपा 97 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है वहीं कांग्रेस 84 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। तेलंगाना के 119 विधानसभा सीटों पर BRS 45 बीजेपी 7 कांग्रेस 63 एआइएमआइएम 3 तथा1 पर अन्य ने बढ़त बना रखा है।