The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

चोरी की वर्दी पहन कर बाइक से आने-जाने वालों से वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

बेमेतरा। जिले में चोरी की वर्दी और चोरी की बाइक में बैठकर अपने आपको पुलिस बताकर लोगों से ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्दी की रौब दिखाकर बाइक में आने-जाने वालों से अवैध वसूली कर रहा था। थाने पर सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और फर्जी पुलिस को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। दरअसल बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाने को सूचना मिली कि महराजी नवागांव के पास एक व्यक्ति अपने आपको पुलिस का हवलदार बनकर लोगों से अवैध वसूली कर रहा है। सूचना पर जब पुलिस ने पतासाजी की तो उनके भी होश उड़ गए। क्योंकि शातिर आरोपी ने जिले में पदस्थ हवलदार की वर्दी को चुराकर और चोरी की बाइक पर बैठकर पुलिस बन कर आने जाने वाले बाइक वालों से अवैध वसूली कर रहा था। बेमेतरा पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी बल्लू कुर्रे पिता सुरेंद्र कुर्रे जो नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नगधा का रहने वाला है। जिसने बड़े ही शातिर तरीके से बेमेतरा जिले के ही थान खमरिया थाना क्षेत्र में पदस्थ अपने जीजा शिवकुमार बंजारे की वर्दी चुरा लिया और चोरी की बाइक पर बैठकर नवागढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांव में घूम-घूम कर बाइक से आने जाने वालों से जांच के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो रायपुर टिकरापारा में भी एक बाइक चोरी करना स्वीकार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *